Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan ICC world cup 2019: वसीम अकरम ने बताया भारत को मिलेगी पाकिस्तान के खिलाफ जीत, ये है वजह

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 12:31 AM (IST)

    India vs Pakistan वसीम अकरम ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस वजह से भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिलेगी हार। ...और पढ़ें

    Hero Image
    India vs Pakistan ICC world cup 2019: वसीम अकरम ने बताया भारत को मिलेगी पाकिस्तान के खिलाफ जीत, ये है वजह

    मैनचेस्टर। India vs Pakistan ICC world cup 2019 मैनचेस्टर में होने वाले भारत व पाकिस्तान के मुकाबले की जीत या हार पर हर कोई अपनी राय दे रहा है। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि इस मैच में उनकी फेवरेट टीम भारत है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकरम ने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है और वो जीत की प्रबल दावेदार है। इस मैच में 70 फीसदी जीत की संभावना भारत की है जबकि पाकिस्तान की के जीतने की संभावना सिर्फ 30 फीसदी ही है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। भारतीय टीम इस वक्त काफी संतुलित नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मेरा दिमाग ये कहता है कि भारतीय टीम को जीत मिलेगी जबकि मेरा दिल पाकिस्तान की तरफ है। 

    धवन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेेंगे और इसके बारे में अकरम ने कहा कि उनके नहीं होने से टीम पर फर्क तो जरूर पड़ेगा। वो अच्छी फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। वो रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं और टीम को लेफ्ट-राइट कांबिनेशन के साथ शुरुआत मिलती है। इससे विरोधी टीम के गेंदबाजों को परेशानी तो होती ही है। वैसे धवन टीम में हों या ना हों इससे पाकिस्तान की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

    अकरम ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ दिलेरी के साथ कप्तानी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का चयन पहले ही कर लेना चाहिए जिससे कि खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत हो सकें। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की सलाह दी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप