'बिल्कुल बेकार फैसला', रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर भड़का भारत का पूर्व बल्लेबाज, सीरीज जीतने के बाद भी लगाई लताड़
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसी के साथ उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कटक में भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी शतक के दम पर 305 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया, लेकिन इसके बाद भी भारत के पूर्व खिलाड़ी ने टीम के कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज डोडा गणेश ने इन दोनों की रणनीति की आलोचना की है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए दोनों से ही सवाल भी किए हैं। गणेश ने इन दोनों पर केएल राहुल का करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं।
राहुल के साथ ऐसा क्यों?
सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को नीचे भेजा और उनसे ऊपर अक्षर पटेल को भेजा। राहुल यूं तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम की खातिर वह निचले क्रम में खेल रहे हैं और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। राहुल ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इसे देखते ही गणेश गुस्सा हो गए।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "फिर केएल राहुल के ऊपर अक्षर पटेल? मैं निशब्द हूं। क्या इस बात का कोई मतलब है कि एक विशुद्ध बल्लेबाज को छठे नंबर पर भेजा जाए? जब आप के तीन विकेट पांच रनों पर ही गिर जाएं तो क्या आपमें हिम्मत है कि आप मुश्किल पिच पर अक्षर को ऊपर भेंजे? अगर नहीं तो इस प्रयोग का क्या मतलब है? बिल्कुल बदिमागी भरा फैसला।"
Axar Patel again ahead of KL Rahul? I’m speechless. Does it make any sense to push a genuine batter like Rahul to no 6? When you’re 5/3, do you’ve the courage to send Axar on a tricky pitch? If not, what sense does this experiment make?Absolutely mindless this #INDvENG
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) February 9, 2025
ये है वजह
अक्षर को ऊपर भेजने की एक वजह दाएं और बाएं हाथ के संयोजन को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना है। गौतम गंभीर इस संयोजन के पक्ष में काफी मजबूती से रहे हैं। इसी कारण पहले मैच में यशस्वी जायसवाल का खेलना तय था श्रेयस अय्यर का नहीं। हालांकि, कोहली के चोटिल होने के बाद अय्यर को मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली जिसके बाद उन्हें बाहर करना मुश्किल हो गया। इसी वजह से दूसरे मैच में जायसवाल को बाहर करना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।