Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Bangladesh: टॉस हारने के बाद भी हुई Suryakumar Yadav के मन की, बताया कैसे सीरीज फतेह करेंगे

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 07:00 PM (IST)

    India vs Bangladesh भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। वहीं भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है।

    Hero Image
    बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने जीता टॉस। इमेज- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

    बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। तंजीम हसन साकिब को जगह मिली है। वहीं भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। टॉस के दौरान स्‍काई ने बताया कि वह क्‍या करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस के दौरान बोले भारतीय कप्‍तान

    भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हमने पहले टी20 मुकाबले में गेंदबाजी की थी। मैंने कुछ ग्राउंड मैन से बात की। उन्होंने बताया कि थोड़ी ओस रह सकती है। हम अपने गेंदबाजों को गीली गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौती देना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम क्या कर सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में जितनी प्रतिभा है उसे बताना बहुत मुश्किल है। मैं अब आराम से बैठकर प्‍लेयर्स को खेलते हुए देखकर खुश हूं। मेरा काम बहुत आसान हो गया है। जब आप टी20 फॉर्मेट खेल रहे हों तो आपको एक कदम आगे रहना होगा। पिच बहुत अच्छा लग रही है, देखते हैं यह कैसी रहती है।"

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने 'लकी गर्ल' को बीच सड़क पर किया बर्थ-डे विश; VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी प्‍यारी-सी मुस्‍कान

    बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

    परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: पाकिस्तान नहीं चलने देगा BCCI की मनमानी! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल अपने देश में कराने पर अटका

    comedy show banner
    comedy show banner