Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर ने टीवी पर आकर मांगी माफी, देखें Video

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:15 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने इस पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। बुमराह की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा ने कमेंट्री करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि वह जमकर ट्रोल होने लगी। अब गुहा ने माफी मांगी है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में झटके पांच विकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। इस पारी में बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ बुमराह की एक बार फिर हर कोई तारीफ करने लगा, लेकिन कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने भारतीय गेंदबाज पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें नर वानर बता दिया था। गुहा ने अब इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है और माफी भी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुहा ने कहा था कि बुमराह मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं। इससे आगे गुहा ने कहा, "वह सबसे मूल्यवान प्राइमैट (नर वानर) हैं।" इसी को लेकर गुहा निशाने पर आ गईं और लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की। गुहा तक ये बात पहुंची और अब उन्होंने टीवी पर आकर इसे लेकर माफी मांगी है।

    यह भी पढ़ें- Travis Head Century: भारत पर 15 का खतरा, ट्रेविस हेड के शतक के साथ तय हो गई भारत की हार!

    किसी को ठेस नहीं पहुंचना चाहती

    गुहा ने इसे लेकर फॉक्स टीवी पर आकर शो में माफी मांगी। इस शो के होस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ए़डम गिलक्रिस्ट थे और इस पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। गुहा ने कहा, "कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का उपयोग किया जिसका मतलब कई तरह से निकाला जा सकता है। अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया हो तो मैं माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्यार और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने आप के लिए काफी ऊंचे पैमाने तय किए हुए हैं। अगर आप पूरी बात सुनें तो पता चलेगा कि मैंने भारत के महान खिलाड़ी की ज्यादा से ज्यादा तारीफ कर रही थी। उन्हें मैं काफी मानती हूं। मैं वो शख्स हूं जो समानता की वकालत करती हूं।"

    गलत शब्द का किया प्रयोग

    गुहा ने माना कि उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए गलत शब्द का उपयोग किया। उन्होंने कहा, "मैं उनकी उपलब्धियों को सही तरह से शब्दों में पिरोने की कोशिश कर रही थी और इसमें मैंने गलत शब्द का उपयोग किया। इसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस बात को जानेंगे कि मेरा मकसद किसी भी भावना को ठेस पहुंचाना या कुछ गलत कहना नहीं था।"

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा का होगा असली 'टेस्ट', क्‍या ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी मंशा पूरी कर पाएंगे भारतीय कप्‍तान?