Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 36 रन पर ऑलआउट? एडिलेड में भारत से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की क्‍या हैं उम्‍मीदें, कंगारू खिलाड़ी ने किया खुलासा

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 12:58 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलेक्स कैरी ने कहा कि क्रिकेट इतिहास में कुछ अविश्वसनीय दिन होते हैं। जैसी कि साल 2020 में एडिलेड में कंगारू टीम ने भारत को 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जरूरी नहीं इस बार ऐसा हो लेकिन हम कमबैक जरूर करेंगे।

    Hero Image
    IND vs AUS: Alex Carey को एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम के कमबैक करने का है पूरा विश्वास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी( Alex Carey) ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा बयान दिया है। एलेक्स ने कंगारू टीम की प्लानिंग का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने कहा कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच में उनकी टीम कमबैक जरूर करेगी, लेकिन भारत को 36 रन पर ऑलआउट करने की कोई गारंटी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि इस मैदान पर पिछली बार 2020 में हुआ था, जब कंगारू टीम। उन्होंने पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैक करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि टीम इस बार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।

    IND vs AUS: Alex Carey को एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम के कमबैक करने का है पूरा विश्वास

    दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलेक्स कैरी ने कहा कि क्रिकेट इतिहास में कुछ अविश्वसनीय दिन होते हैं, लेकिन हम उस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करते हैं। हमारे पास एक प्रक्रिया और योजना है, जिसे हम लागू करने की कोशिश करते हैं। और जो कुछ भी होता है, वह होता है। मैं उस टेस्ट मैच में नहीं था। मैंने खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गया। यह बहुत जल्दी हो गया। लेकिन हां, हम उत्साहित हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमें पिंक बॉल क्रिकेट में हमारे रिकॉर्ड से काफी आत्मविश्वास मिलता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमें सफलता मिलेगी, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे तरीके, हमारी खेल शैली और इस समूह में हमारा अनुभव पर्थ से वापस आएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल एडिलेड पहुंचते ही फंस गए, कप्‍तान रोहित शर्मा ने लगाई फटकार - Video

    "पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंदर कुछ अनबन नहीं"

    बता दें कि जोश हजलवुड की टिप्पणी के बाद, जिसमें उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात की थी। इस दौरान पर्थ में मिली हार के बाद कंगारू टीम के अंदर कुछ टीम नहीं ऐसी अफवाहें फेली थी, जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज ने खारिज कर दिया। कैरी के अनुसार, टीम एकजुट है और बल्लेबाज सुधार के लिए प्रेरित हैं।

    उनका मानना है कि अगर आप बल्लेबाजों से पूछेंगे, तो वे सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। और आप जानते हैं कि क्रिकेटरों के रूप में, आप 100 रन बनाने के लिए मैदान पर जाते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि आप निराश हो जाते हैं। लेकिन, हां, हम एक बहुत ही एकजुट समूह हैं। हम सभी को बल्लेबाजी का मौका मिलता है। और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं। और मुझे विश्वास है कि लोग ऐसा करेंगे तो, उन्हें एक और मौके के साथ यहां देखने के लिए उत्साहित हैं।