इंग्लैंड की कंडीशन पर लगातार आ रहे बयान पर कप्तान विराट कोहली ने दिया ऐसा जवाब
हम सभी को पता है के हालात कैसे होते हैं यहां तक कि अगर आप किसी तरह के हालात के आदी हैं लेकिन सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं तो पहली ही गे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के मुश्किल दौरे के लिए गुरुवार तड़के रवाना होने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दौरे से पहले मीडिया से बात की इस दौरान कोच रवि शास्त्री भी उनके साथ मौजूद थे। भारत को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। यह मैच साउथैम्पटन में खेला जाना है यहां के कंडीशन को लेकर काफी सारे बातें की जा रही है।
कोहली ने जोर देते हुए कहा कि यह मानसिकता से जुड़ी चीज है। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम सभी को पता है कि यहां के हालात कैसे होते हैं और यहां तक कि अगर आप किसी तरह के हालात के आदी हैं, लेकिन अगर सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं तो आप पहली ही गेंद पर आउट हो सकते हो या आपको विकेट हासिल करने में मुश्किल हो सकती है।'
इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोच रवि शास्त्री ने 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल' को लेकर किया सवाल
18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है और इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के साथ खेलेगी। कीवी टीम पहले से इंग्लैंड में होगी इसी वजह से पूर्व दिग्गजों ने उसे कंडीशन का फायदा मिलने की बात कही है।
कोहली ने कहा कि अगर उनकी टीम को सिर्फ चार अभ्यास सत्र भी मिलते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'हमें मैच से पहले चार अभ्यास सत्र में भी कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम पूरी तरह सुनिश्चित हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं और हम सभी इंग्लैंड में खेल चुके हैं। फिर यह भारतीय टीम के साथ हो या भारत-ए के साथ मोहम्मद सिराज जैसे खिलाडि़यों के लिए, इसलिए हम इससे परेशान नहीं हैं और हम सिर्फ मैदान पर उतरकर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।