इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोच रवि शास्त्री ने 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल' को लेकर किया सवाल
इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। कोच ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को करा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार रात इंग्लैंड के मुश्किल दौरे के लिए रवाना होगी। यहां टीम इंडिया को आइसीसी द्वारा आयोजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। कोच ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को कराने पर अपनी राय दी। उनका मानना है कि विजेता का फैसला एक मैच से नहीं किया जाना चाहिए।
कोच ने कहा, "अगर इसे लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं और वह टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल सबसे अच्छा रहेगा। एफटीपी की वजह से हमें इसे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी खत्म करना होगा। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। यह टीम एकदम से रातों रात उभरकर नहीं आई है।"
कोच ने माना कि यह फाइनल खेलना दोनों टीम के लिए अहम है। यहां तक पहुंचने के लिए भारत और न्यूजीलैंड ने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, "यह पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है। जब आप इस एक मैच के महत्व के बारे में विचार करते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा बड़ा होने वाला है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आपकी असली परिक्षा होती है। इन टीमों ने आपस दुनिया से तमाम टीमों के साथ खेला है और तब जाकर उन्होंने फाइनल में खेलने का यह हक हासिल किया।"
भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी इंग्लैंड में होंगे इसी बीच श्रीलंका में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी वनडे और टी20 मुकाबला खेलेंगे। कोच ने इसपर कहा, "देखिए, अगर जो आप टी20 को पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं तो यह एक आगे की तरफ बढ़ाया कदम होगा। अगर आप क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं तो फिर और भी टीमों की जरूरत होगी।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।