Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच से Manu Bhaker को बड़ी उम्‍मीद, टीम इंडिया को दिया स्‍पेशल मैसेज- Video

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने भारतीय टीम को स्‍पेशल मैसेज दिया है। इतना ही नहीं मनु ने पूरी टीम का हौसला भी बढ़ाया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    मनु भाकर ने भारतीय टीम को दी बधाई। इमेज- बीसीसीआई- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्‍म होने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। यह हाई वोल्‍टेल मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुल्‍कों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीते। इस बीच पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने भारतीय टीम को स्‍पेशल मैसेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु भाकर ने कहा, "मैच हो जाए, देखते हैं चीयर करेंगे मस्‍त टीवी के सामने बैठकर। मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय टीम अच्‍छा प्रदर्शन करे और हम बस चीयर करेंगे उनके लिए। हमारे एथलीट को ऑल द बेस्‍ट।"

    भारत को रहना होगा सतर्क

    भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 57 और पाकिस्‍तान ने 73 मुकाबले जीते हैं। 5 मुकाबलों बेनतीजा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच 5 बार टक्‍कर हुई है। इस दौरान पाकिस्‍तान ने 3 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है।

    वहीं भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में भारत के पास जीत के साथ 3-3 की बराबरी करने का मौका है। अगर भारतीय टीम रविवार को पाकिस्‍तान को हरा देती है तो पाक टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना भी टूट सकता है।

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के मैच

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्‍तान 3 विकेट से जीता।
    • चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्‍तान 54 रन से जीता।
    • चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
    • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
    • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्‍तान 180 रन से जीता।

    दुबई में भारत-पाकिस्‍तान का प्रदर्शन

    भारत और पाकिस्‍तान टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में टकराएगी। इस मैदान पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं। एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्‍तान को हराया था। इतना ही नहीं दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में भारतीय टीम कोई वनडे नहीं हारी। दुबई स्‍टेडियम में भारत ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मुकाबला टाई भी रहा है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली चोटिल!