Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से Manu Bhaker को बड़ी उम्मीद, टीम इंडिया को दिया स्पेशल मैसेज- Video
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिया है। इतना ही नहीं मनु ने पूरी टीम का हौसला भी बढ़ाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह हाई वोल्टेल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुल्कों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीते। इस बीच पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिया है।
मनु भाकर ने कहा, "मैच हो जाए, देखते हैं चीयर करेंगे मस्त टीवी के सामने बैठकर। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे और हम बस चीयर करेंगे उनके लिए। हमारे एथलीट को ऑल द बेस्ट।"
#WATCH | Delhi: On the upcoming match between India and Pakistan in the Champions Trophy 2025, Olympic medallist shooter Manu Bhaker says, "We will cheer for team India and I am hopeful that team India will perform very well...All the best team India" pic.twitter.com/4kuccbFHn4
— ANI (@ANI) February 22, 2025
भारत को रहना होगा सतर्क
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं। 5 मुकाबलों बेनतीजा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार टक्कर हुई है। इस दौरान पाकिस्तान ने 3 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है।
वहीं भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में भारत के पास जीत के साथ 3-3 की बराबरी करने का मौका है। अगर भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान को हरा देती है तो पाक टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना भी टूट सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान 3 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान 54 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान 180 रन से जीता।
दुबई में भारत-पाकिस्तान का प्रदर्शन
भारत और पाकिस्तान टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएगी। इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं। एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इतना ही नहीं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम कोई वनडे नहीं हारी। दुबई स्टेडियम में भारत ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मुकाबला टाई भी रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।