Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: "कभी-कभी आपको जरूरत..." IPL 2023 में कोहली-गंभीर की लड़ाई पर WI के स्टार बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 04:58 PM (IST)

    आईपीएल 2023 को बीते हुए लभगभग 2 से 3 महीने हो चुके हैं लेकिन इन दोनों के बीच हुई लड़ाई पर अभी भी बहस जारी है। इस मामले पर अब वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मेयर्स ने कहा कि कभी-कभी टीम के लिए यह करना जरूरी होता।

    Hero Image
    कोहली-गंभीर की लड़ाई पर मेयर्स का बड़ा बयान। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs WI 2nd T20: एक तरफ जहां, आईपीएल 2023 को धोनी (Dhoni) को देखने उमड़ी भीड़ और सीएसके (CSK) के पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए याद किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) के बीच हुई लड़ाई के लिए भी याद किया जाएगा। आईपीएल 2023 को बीते हुए लभगभग 2 से 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन इन दोनों के बीच हुई लड़ाई पर अभी भी बहस जारी है। इस मामले पर अब वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को गुआयना में खेला जाएगा। मैच से पहले काइल मेयर्स ने फैनकोड से बात करते हुए कोहली और गंभीर के बीच हुई लड़ाई पर अपनी राय दी। मेयर्स ने कहा, "वह महान खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी-कभी विपक्षी टीम पर हावी होने और उन्हें मैच से बाहर करने या फिर कुछ बदलाव करने पर मजबूर करने के लिए अग्रेशन अच्छा होता है। यह आपकी बुद्धिमत्ता और खेल या टीम के प्रति आपका लगाव दिखाता है।"

    IPL 2023 Kohli-Gambhir Fight पर मेयर्स का बड़ा बयान

    वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स से पूछा गया कि आप कोहली और रोहित में किसके विकेट को महत्वपूर्ण मानते हैं। इस पर मेयर्स ने बिना लाग-लपेट के कहा, "किसी भी गेंदबाज के लिए विराट का विकेट हासिल करना सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह दुनिया में क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में सबसे बढ़िया खिलाड़ी हैं।" बता दें कि कोहली और गंभीर के बीच हुई लड़ाई के बाद बीसीसीआई ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया था।

    IND vs WI के बीच दूसरा टी20 मैच

    गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने बाजी मारी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। रोवमन पॉवेल ने 48 और निकोलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 145 रन ही बना सका था। तिलक वर्मा ने भारत के लिए सर्वाधिक 39 रन बनाए थे।