Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक का अगले मैच में खेलने पर सस्पेंस, उनकी इंजरी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया अपडेट

    Dinesh Karthik टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में विकेटकीपिंग के दौरान इंजर्ड हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह फिर रिषभ पंत ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    फीजियो के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिनेश कार्तिक (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए रेगुलर विकेटकीपिंग करने वाले सीनियर प्लेयर दिनेश कार्तिक भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान इंजर्ड हो गए। दूसरी पारी में जब भारत की गेंदबाजी चल रही थी तब 15वां ओवर खत्म हो जाने के बाद वो अचानक से टीम इंडिया के फीजियो के साथ मैदान छोड़ते हुए नजर आए। इसके बाद विकेटकीपिंग के लिए रिषभ पंत को मैदान पर बुलाया गया। अब दिनेश कार्तिक की इंजरी कितनी गंभीर है इसके बारे में उस वक्त पता नहीं लग पाया था, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि आखिरी उन्हें क्या हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश कार्तिक को हुई बैक प्राब्लम

    मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिनेश कार्तिक को बैक से संबंधित कुछ परेशानी हुई है और हम सभी फीजियो के रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। भारत को अब अपना चौथा ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को खेलना है और ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा। अब दिनेश कार्तिक इस मैच तक फिट हो पाते हैं या नहीं देखने वाली बात होगी, लेकिन अगर वो मैच फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के पास रिषभ पंत के अलावा अन्य कोई विकल्प भी नहीं है। वैसे कार्तिक जिस तरह से मैदान छोड़कर लए उसे देखकर लग रहा था कि उन्हें कुछ गंभीर समस्या हुई है। वो फीजियो का सहारा लेकर और लंगड़ाकर चलते हुए नजर आए थे। 

    पढ़ें- Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत सकती थी टीम इंडिया, हार के यह रहे प्रमुख तीन कारण

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए तीन शुरुआत मैच अब तक खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला था जिसमें उन्होंने एक रन बनाए थे जबकि विकेट के पीछे उन्होंने दो कैच पकड़े थे। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया, लेकिन वो बतौर विकेटकीपर एक कैच पकड़ने में कामयाब रहे थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ  उनके पास मौका था, लेकिन उन्होंने निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाए जबकि उन्होंने 15 ओवर विकेटकीपिंग की और इस दौरान एक कैच पकड़ा। ओवरआल दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बेहद निराश किया। 

    पढ़ें- युवराज, गंभीर, रोहित, कोहली व राहुल की इस खास लिस्ट में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव, लगाया बैक-टू-बैक अर्धशतक