Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मुकेश और प्रसिद्ध के लिए कही बड़ी बात, बोले- शमी के न होने से दोनों...

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 09:07 PM (IST)

    मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में मुकेश ने दो विकेट लिए थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को अभी अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वह लागतार घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों तेज गेंदबाजों को लेकर जाफर ने बड़ी बात कही।

    Hero Image
    प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुनहरा मौका। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा के पास मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में चमकने का मौका है। शमी टखने की चोट के कारण पूरी तरह फिटनेस नहीं थे इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां, उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में मुकेश ने दो विकेट लिए थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को अभी अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वह लागतार घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों तेज गेंदबाजों को लेकर जाफर ने बड़ी बात कही।

    जाफर ने बताया तेज गेंदबाजी का भविष्य

    जाफर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी की कमी खलेगी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के लिए एक मौका है। वे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य हैं। गेंदबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर जगह की उम्मीद नहीं की जा सकती।

    यह भी पढ़ें- इन 5 गेंदबाजों ने IND vs SA टेस्ट सीरीज में मचाई है धूम, कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट; लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

    भारत के पास बहुत सारे विकल्प

    बता दें कि भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों का विकल्प मौजूद है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कु्मार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर टीम में मौजूद हैं। बुमराह और सिराज ने पिछले कुछ सालों में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दमदार गेंदबाजी की है। पूरी संभावना है कि भारत गेंदबाजी आक्रमण में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच सिर्फ एक स्पिनर चुनाव हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- 'उम्मीद है वह मुझे गलत साबित...' Sunil Gavaskar ने पहले टेस्ट के लिए इस तेज गेंदबाज की तैयारियों पर जताया संदेह