IND vs SA: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मुकेश और प्रसिद्ध के लिए कही बड़ी बात, बोले- शमी के न होने से दोनों...
मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में मुकेश ने दो विकेट लिए थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को अभी अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वह लागतार घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों तेज गेंदबाजों को लेकर जाफर ने बड़ी बात कही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा के पास मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में चमकने का मौका है। शमी टखने की चोट के कारण पूरी तरह फिटनेस नहीं थे इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां, उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में मुकेश ने दो विकेट लिए थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को अभी अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वह लागतार घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों तेज गेंदबाजों को लेकर जाफर ने बड़ी बात कही।
जाफर ने बताया तेज गेंदबाजी का भविष्य
जाफर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी की कमी खलेगी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के लिए एक मौका है। वे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य हैं। गेंदबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर जगह की उम्मीद नहीं की जा सकती।
Shami will be missed big time in SA Tests, but it's a great opportunity for Prasidh & Mukesh to show that they're the future of Indian fast bowling. Can't ask for a better place to bowl than South Africa. Who are you picking as the third seamer between these two? #SAvIND pic.twitter.com/7yCgrGDgrY
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 25, 2023
भारत के पास बहुत सारे विकल्प
बता दें कि भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों का विकल्प मौजूद है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कु्मार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर टीम में मौजूद हैं। बुमराह और सिराज ने पिछले कुछ सालों में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दमदार गेंदबाजी की है। पूरी संभावना है कि भारत गेंदबाजी आक्रमण में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच सिर्फ एक स्पिनर चुनाव हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।