Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज फेल', Suryakumar Yadav की तारीफ में AB De Villiers ने पढ़े कसीदे

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 10:33 PM (IST)

    Ab De Villiers Praises Suryakumar Yadav। भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने और पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। एबी डी विलियर्स ने सूर्या की तारीफ में हाल ही में एक बड़ा बयान दिया।

    Hero Image
    Ab De Villiers Praises Suryakumar Yadav (Photo-design_

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ab De Villiers Praises Suryakumar Yadav। भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने और पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने दूसरे टी-20 मैच में आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर विनिंग चौका लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए, लेकिन फैंस का दिल जरूर जीत लिया। फैंस ही नहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने सूर्या की तारीफ में कसीदें पढ़ें है। उनका मानना है कि सूर्या खेल को अगले स्तर पर ले गए है। उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

    AB De Villiers ने Suryakumar Yadav की तारीफ में पढ़ें कसीदे

    दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB Devilliers) ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ करते हुए बयान दिया। उनसे जब पूछा गया कि सूर्या खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार रहे हैं। हमने आईपीएल में एक और स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को भी देखा। क्या आपको उनकी बल्लेबाजी में कोई समानता नजर आती है?

    इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''सूर्या और डेवाल्ड दोनों के खेल के तरीकों में समानता है। उन दोनों का बहुत इरादा है। जब वे गेंदबाजों का सामना करते हैं, तो वह दोनों काफी आक्रामक होते हैं। वह गेंदबाजों को कभी भी जमने नहीं देना चाहते। सूर्या के पास काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल और मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों का भविष्य मुझे उज्जवल दिखता हैं।''

    Suryakumar Yadav तोड़ सकते है AB De Villiers का रिकॉर्ड

    भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच 1 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के पास दिग्गज एबी डी विलियर्स का पिकॉर्ड तोड़ने का सुनहेरा मौका है। बता दें कि आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या को तीसरे टी-20 में महज 22 रन बनाकर सबसे ज्यादा रनों के मामले में डीविलियर्स को पीछे छोड़ सकते है। इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी (1617 रन) और सुरेश रैन (1605 रन) को पीछे छोड़ा हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ‘अब हमारी बारी’, अंडर-19 महिला टीम ने जीता विश्व कप, तो Harmanpreet Kaur ने भी भरी चैंपियन बनने की हुंकार

    Rahul Dravid ने Prithvi Shaw से की भारतीय महिला टीम को बधाई देने की खास अपील, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल