Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NED T20 World Cup: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित, धीमी शुरुआत को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 05:44 PM (IST)

    IND vs NED T20 World Cup नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों से जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने सुपर-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के साथ अपनी साझेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    IND vs NED T20 World Cup:रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जीत का सिलसिला जारी है। सिडनी में खेले गए सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को आसानी से 56 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम केवल 123 रन ही बना पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "हां हमने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन इसको लेकर मेरी विराट से बात हुई थी। हम इस पिच पर बड़े शॉट्स खेलने का इंतजार कर रहे थे। मैं अपने अर्धशतक से ज्यादा खुश नहीं हूं लेकिन रन बनाना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। इस पर निर्भर नहीं करता कि वो कैसे आ रहे हैं क्योंकि आखिर में रन ही आपके विश्वास को बढ़ाता है।"

    उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मिली जीत को क्लीनिकल बताया। नीदरलैंड पर बोलते हुए रोहित ने कहा "जिस तरह से उन्होंने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है। हालांकि मेरा ये हमेशा से मानना है कि हमें खुद पर बात करनी चाहिए न कि विरोधी की परवाह करनी चाहिए।। ईमानदार से कहूं तो यह एक परफैक्ट जीत थी।" केएल राहुल का  विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 

    भारत ने दर्ज की सुपर-12 की दूसरी जीत 

    मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 11 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद कोहली ने पहले रोहित के साथ 73 और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 95 रन जोड़े और टीम को 179 तक पहुंचा दिया।

    180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्निन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किया।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड पर भारत ने दर्ज की जीत, अंकतालिका में इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

    पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड पर भारत ने दर्ज की जीत, अंकतालिका में इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया