T20WC 2022: भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बाद अंकतालिका में ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति
T20 World Cup 2022 IND vs IRE टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में अपने ग्रुप यानी ग्रुब बी की अंकतालिका में टाप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इस एक जीत के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है।
चार अंक के साथ पहले नंबर पर टीम इंडिया, पाकिस्तान पांचवें नंबर पर
ग्रुब बी में अब तक दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज करके चार अंक के साथ भारतीय टीम पहले पोजीशन पर आ गई है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने दो मैच में एक जीत और एक नाट रिजल्ट मुकाबले में 3 अंक हासिल करके दूसरे नंबर पर है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद तीसरे नंबर पर तीन अंक के साथ पहुंच गई है। बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम शून्य अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में दो हार मिली है जबकि नीदरलैंड भी जीरो अंक के साथ छठे नंबर पर है।
सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर आफ द मैच
भारतीय टीम ने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद नीदरलैंड को 56 रन से हराया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बिखर गई और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया तो वहीं गेंदबाजों की बात करें तो भुवी, अर्शदीप, अक्षर व अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि मो. शमी को एक सफलता हासिल हुई। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।