Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: पांचवें दिन पंत करेंगे बल्लेबाजी या नहीं? बैटिंग कोच ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उस समय बड़ा झटका लग गया था जब उप-कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने बैटिंग की थी और अर्धशतक जमाया था। फिर भी उनके पाचवें दिन बैटिंग करने पर सवाल हैं जिसका जवाब बैटिंग कोच ने दिया है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत को पहले दिन लग गई थी चोट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मजबूत साझेदारी कर भारत को संभाला और इंग्लैंड द्वारा हासिल की गई 311 रनों की बढ़त का अभी तक डटकर सामना किया है। पांचवें दिन रविवार को हालात मुश्किल होंगे और ऐसे में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की जरूरत होगी। अब सवाल ये है कि क्या चोटिल पंत बैटिंग करने की हालत में हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत को मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पैर में चोट लग गई थी। क्रिस वोक्स की गेंद सीधा उनके पैर पर लगी थी और इसके बाद वह बाहर चले गए थे। पंत का स्कैन भी हुआ था। वह दोबारा बैटिंग करने आए थे, लेकिन सहज नहीं थे। उन्होंने विकेटकीपिंग भी नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दो-तीन साल से लाइन में लगा था ये विकेटकीपर, अब इंग्लैंड में लेगा ऋषभ पंत की जगह, रॉबिन उथप्पा को कहा शुक्रिया

    बैटिंग कोच ने दिया अपडेट

    पंत को लेकर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बैटिंग कोच सितांशू कोटक ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं। कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि वह कल बैटिंग करने आएंगे।"

    पंत बैटिंग करते हुए कितने सहज होंगे या देखना होगा। सही मायनों में भारत को पंत की जरूरत है। उस पंत की जो विकेट पर टिकने के साथ-साथ आक्रामक बैटिंग से सामने वाली टीम की टेंशन को दोगुना बढ़ा देता है। हालांकि, पंत उस स्थिति में लग नहीं रहे हैं, लेकिन अगर वह बैटिंग करने आते भी हैं तो ये भी भारत के लिए राहत की बात होगी।

    ऐसा रहा चौथा दिन

    इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 544 रनों के साथ की थी। कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड की टीम 669 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 141 रन बनाए हैं। जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ढेर हो गई थी।

    दूसरी पारी में भारत पर 311 रनों की बढ़त थी। उसे मजबूत बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन वोक्स ने पहले ही ओवर में भारत को दो झटके दे दिए। उन्होंने चौथे गेंद पर यशस्वी जायसवाल और पांचवीं गेंद पर साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा। ये दोनों पहली पारी में अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे। भारत ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 174 रनों के साथ किया है। गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant के साहस की क्रिकेट जगह ने की सराहना, दिग्‍गजों ने बांधे तारीफों के पुल