Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: दो-तीन साल से लाइन में लगा था ये विकेटकीपर, अब इंग्लैंड में लेगा ऋषभ पंत की जगह, रॉबिन उथप्पा को कहा शुक्रिया

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे। वह स्कैन के लिए भी गए थे। पंत ने लौटकर बल्लेबाज की लेकिन वह विकेटकीपिंग करने की स्थिति में नहीं हैं और इसी कारण सेलेक्टर्स ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए एक विकेटकीपर को इंग्लैंड बुलाया है।

    Hero Image
    एन जगदीशन को पांचवें टेस्ट मैच के लिए बुलाया इंग्लैंड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत को पैर में गेंद लग गई थी जिसके कारण वह बाहर चले गए थे। पंत को स्कैन के लिए भी ले जाया गया था। वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए भी थे और अर्धशतक जमाया। हालांकि, ये साफ है कि वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ऐसे में भारत को पांचवें टेस्ट मैच के लिए एक विकेटकीपर चाहिए था जिसका चयन सेलेक्शन कमेटी ने कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने तमिलनाडु के एन जगदीशन को पांचवें मैच के लिए लंदन बुलाया है। ईशान किशन के बारे में पहले विचार किया जा रहा था, लेकिन वह काउंटी मैच खेलते हुए चोटिल हो गए और इसलिए जगदीशन का नाम अचानक से आया जिसे खुद इस खिलाड़ी को थोड़ा अजीब लगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट

    खुशी से झूम उठे थे जगदीशन

    जगदीशन ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे सेलेक्टर से फोन आया और उन्होंने कहा कि मुझे अगले एक घंटे में फिर कॉल आ सकता है इसलिए तैयार रहें। इसके बाद मैं फोन का इंतजार कर रहा था। मेरे लिए ये काफी खुशी का पल था। मैंने हमेशा से टीम इंडिया का हिस्सा बनने का सपना देखा था। मुझे लगता है कि टेस्ट की सफेद जर्सी पहनना काफी विशेष है। ये हमेशा से मेरे दिमाग में था। मैं इसका हिस्सा बनना चाह रहा था।"

    अचानक कॉल आने पर कही ये बात

    जिसने भी इंग्लैंड जाने के लिए जगदीशन का नाम सुना वो हैरान था। हालांकि जगदीशन को इससे ज्यादा हैरानी नहीं हुई क्योंकि वह बीते दो-तीन साल से बीसीसीआई द्वारा चिह्नित किए गए खिलाड़ियों में थे बेंगलुरू स्थिति एनसीए में बाकी खिलाड़ियों के साथ थे।

    उन्होंने कहा, "कई लोगों के लिए ये हैरान करने वाला फैसला हो सकता है, लेकिन मैं बीते दो-तीन साल से चिह्नित किए गए खिलाड़ियों में था। मैं एनसीए में चिह्नित किए गए बाकी खिलाड़ियों के साथ एनसीए में था। मैं दो-तीन साल से पूरे साल भर के लिए वहां था। बाकी विकेटकीपर भी वहां थे। मैं जानता था कि मैं काफी करीब हूं। मुझे पता था कि मैं सिर नीचा करके अपनी मेहनत करनी है।"

    उथप्पा का किया शुक्रिया

    जगदीशन ने भारत के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का करियर में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, "मैं रोबिन का उनकी मदद के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इसके अलावा तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने मुझे यूके का 27 दिन का दौरा करवाया उससे भी मुझे काफी मदद मिली। मेरे लिए ये काफी अच्छा अनुभव था क्योंकि मैं पहली बार एशिया के बाहर गया था।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, हरकतों से बाज नहीं आ रहे अंग्रेज, पार कर दी सारी हदें