Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: बीच मैदान पर रवींद्र जडेजा से क्या बातें कर रहे थे वॉशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर ने खोले इंग्लैंड को धवस्त करने वाले राज

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मायूस कर दिया और मुकाबला ड्रॉ करा दिया। भारत के लिए ये सफलता है जिसका सहरा शुभमन गिल रवींद्र जडेजा सहित वॉशिंगटन सुंदर के सिर पर बंधा है। सुंदर ने इस मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

    Hero Image
    वॉशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर में जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा दिया। चौथे दिन जब 311 रनों की बढ़त उतारने टीम इंडिया उतरी तो पहले ही ओवर में दो विकेट खो दिए थे। लगने लगा कि मैच हाथ से गया। पहले कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने इंग्लैंड को परेशान किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के जीत के सपने को तोड़ा दिया। इस दौरान सुंदर और जडेजा ने जो सूझबूझ भरी पारी खेली उसने सभी का दिल जीत लिया। मैच के बाद सुंदर ने खुलासा किया है कि वह जडेजा से क्या बातें कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के पांचवें दिन जब केएल राहुल पवेलियन लौटे तो उम्मीद थी कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे। चोट के कारण टीम मैनेजमेंट ने रिस्क नहीं लिया और पंत की जगह सुंदर को बैटिंग करने भेजा। उन्होंने गिल के बाद आउट हुए जडेजा के साथ विकेट पर पैर जमाए और मैच ड्रॉ करा दिया। दोनों ने शानदार शतक जमाए। सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे तो जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई। 

    यह भी पढ़ें- Ben Stokes हैंडशेक विवाद के कारण बन गए 'विलेन', यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा- मीम्‍स की आई बाढ़

    खास है शतक

    ये सुंदर का पहला टेस्ट शतक था। इसी के बाद मैच खत्म हो गया। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि उनके लिए ये शतक काफी अहम है। उन्होंने कहा, "ये काफी विशेष है। ईमानदारी से कहूं तो शब्दों में इसे बयां करना मुश्किल है क्योंकि टेस्ट शतक सच में काफी अलग है। हर शतक मायने रखता है, लेकिन इसके अलग ही महत्व है। मुझे नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और कोशिश थी कि मैं पूरे दिन बल्लेबाजी करूं। मुझे कोच से सिर्फ यही मैसेज मिला था। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि ये मैच ड्रॉ हो गया।"

    जडेजा से क्या हुई बात

    सुंदर ने बताया कि जडेजा के साथ उनके साथ बातचीत मेरिट के आधार पर गेंद को खेलने की थी और दोनों की साझेदारी में ध्यान इसी बात पर था। इस ऑलराउंडर ने कहा कि मैच ड्रॉ कराना उनके लिए एक सुखद एहसास है। सुंदर ने कहा, "हम सिर्फ गेंद के आधार पर बल्लेबाजी करना चाहते थे। खासकर तब जब विकेट तेज गेंदबाजों और स्पिनर दोनों को मदद कर रही हो। हमारा ध्यान अनुशासन में रहने और अपना सब कुछ झोंकने पर था। आज हमने जो अनुभव किया, खासकर मैच ड्ऱॉ कराने के बाद वो शानदार है।

    यह भी पढ़ें- Ben Stokes ने मुंह की खाई, हाथ नहीं मिलाने पर रवींद्र जडेजा को मारा ताना; भारतीय ऑलराउंडर ने बोलती कर दी बंद - Video