Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'चेतेश्वर पुजार तैयार बैठा है...' रवि शास्त्री ने इस बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन पर दी चेतावनी

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान डेंगू से उबरने के बाद से गिल का बल्ले का फॉर्म काफी खराब रहा है जिसमें सबसे ताजा मामला इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट का है। गिल को हैदराबाद टेस्ट के दौरान क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में वह 23 और 0 पर आउट हुए थे।

    Hero Image
    रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को दी सलाह। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बल्ले के साथ शुभमन गिल की निराशाजनक फॉर्म जारी है। इसे लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गिल को चेतवानी दी है। रवि शास्त्री ने कहा ने कहा कि अपने खेल में सुधार करें नहीं तो चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी तैयार बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान डेंगू से उबरने के बाद से, गिल का बल्ले का फॉर्म काफी खराब रहा है, जिसमें सबसे ताजा मामला इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट का है। गिल को हैदराबाद टेस्ट के दौरान क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में वह 23 और 0 पर आउट हुए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्हें बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए देखा गया। भारत की पहली पारी में 46 गेंद पर 34 रन बनाकर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया।

    पुजारा के प्रदर्शन की ओर किया इशारा

    शुभमन गिर की खराब फॉर्म पर कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने घरेलू क्रिकेट में पुजारा की लगातार सफलता और सौराष्ट्र के लिए उनके शानदार प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए गिल को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की सलाह दी। शास्त्री ने कहा, "यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है। इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह तैयार बैठे हुए हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'रोहित के रूप में पहला...' Shoaib Bashir ने टेस्ट डेब्यू विकेट मिलने के अनुवभ का किया खुलासा

    बल्लेबाजी में सुधार लाने की दी सलाह

    शास्त्री ने आगे कहा, "यह एक टेस्ट मैच है, आपको वहां रहना होगा। अन्यथा, आप सभी प्रकार की समस्याओं में फंस जाएंगे। आप उन कठोर हाथों से जा रहे हैं, गेंद तक पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से एंडरसन के स्तर के किसी व्यक्ति के साथ।" पूर्व कोच के अनुसार, नंबर 3 पर गिल के हालिया संघर्ष ने बल्लेबाज के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया था, जिसके कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धैर्य और अनुकूलन क्षमता की आवश्यकता को महत्व दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: James Anderson ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे