IND vs ENG: इंग्लैंड ने की चीटिंग, पूर्व विकेटकीपर ने अंग्रेजों की हरकत पर काटा बवाल, बैजबॉल की उड़ाईं धज्जियां
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड टीम की जमकर आलोचना की है और तीसरे दिन उन्होंने जो किया उसे लेकर उसे चीटिंग तक करार दिया है। तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की शुभमन गिल से बहस हो गई थी और काफी विवाद हो गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट का लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार के अंत में भारतीय टीम से कहासुनी हो गई थी। इसका कारण क्रॉली का जानबूझकर समय बर्बाद करना था जिसे देख शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ी भड़क गए थे। इंग्लैंड की इस हरकत पर काफी बवाल मचा हुआ है और भारत के पूर्व विकेटकीपर ने अंग्रेजों को लताड़ भी लगाई है।
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले इंग्लैंड के समान स्कोर 387 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद मेजबान टीम बैटिंग करने उतरी तो दो ओवरों का खेल बचा था, लेकिन फेंका सिर्फ एक ही ओवर गया क्योंकि क्रॉली ने काफी समय बर्बाद किया था। उनको जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी और इसी के बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया था। हालांकि,फिजियो उनका हाथ देखकर ही लौट गए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'हम इसे तमाशा कहते हैं', साउदी के बयान पर भारत के पूर्व कोच की दो टूक, दिखा दिया आईना
इंजीनियर ने कहा चीटर
इसे पूरे विवाद पर भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर इंग्लैंड को चीटर तक कह दिया है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "इंग्लैंड की टीम इसे प्रोफेशनलिज्म कहेगी लेकिन मैं इसे चीटिंग कहूंगा। ये समय बर्बाद करने की रणनीति थी। वह एक और ओवर नहीं खेलना चाहते थे जो जाहिर तौर पर दिख रहा था। ये सही नहीं है। लेकिन कौन जानता है? मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों ने शानदार काम किया है। हेडलाइन ये ही कि ये क्रिकेट नहीं है।"
बैजबॉल नहीं बंडलबैज
लैंकशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इंजीनियर ने इंग्लैंड की बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी बैजबॉल की हवा निकल गई। उन्होंने कहा, "बैजबॉल अब बंडलबैज हो गई है। ये लोग बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ बैजबॉल खेल सकते हैं। भारत के खिलाफ नहीं खेल सकते। मैंने ये पहले भी कहा है, काश इन लोगों ने हमारे समय में बैजबॉल अपनाई होती, हम अभी तक सीरीज जीत चुके होते।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।