Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने पांचवें टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, तीन बड़े बदलाव करके चौंकाया

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब निर्णायक मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 का चयन किया है जिसमें उन्होंने तीन बदलाव करते हुए हर किसी को चौंका दिया हैं।

    Hero Image
    Dodda Ganesh ने द ओवल टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-11

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। भले ही मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा हो, लेकिन इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 31 जुलाई को खेला जाना है, जिसमें जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना टीम इंडिया चाहेगी।

    इस आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया। पंत के बाहर होने के साथ ही भारत की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज डोड्डा गणेश ने कुछ अहम बदलाव करते हुए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का चयन किया है।

    Dodda Ganesh ने द ओवल टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-11

    दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश (Dodda Ganesh) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग-11 (India's Playing XI Oval Test) का चयन किया। उन्होंने प्लेइंग-11 में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरैल को मौका दिया।

    मैनचेस्टर मैच में पंत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह सीरीज (IND vs ENG) से बाहर हो गए हैं। वहीं, जुरैल ने अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला है और ऐसे में पांचवें टेस्ट में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

    इस बीच डोड्डा ने दो बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में किए। उनके मुताबिक अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर की जगह आकाशदीप और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बीच मैदान पर रवींद्र जडेजा से क्या बातें कर रहे थे वॉशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर ने खोले इंग्लैंड को धवस्त करने वाले राज

    बता दें कि आकाश दीप ने IND Vs ENG का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला, लेकिन इंजरी के चलते वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उन्होंने एजबेस्टन में भारत की जीत में अहम योगदान निभाया था। उन्होंने 10 विकेट झटके थे, जबकि कुलदीप शानदार टेस्ट रिकॉर्ड के बावजूद चारों टेस्ट मैचों में बेंच गर्म करते नजर आए।

    डोड्डा गणेश द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग-11

    केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप