Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: गिल और स्टोक्स के आखिरी टेस्ट से पहले मिले सुर, इस बात की कर डाली शिकायत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:52 AM (IST)

    IND vs ENG लीड्स में पहले टेस्ट और लॉर्ड्स पर तीसरे टेस्ट के बाद एक सप्ताह का अंतर था लेकिन दूसरे और तीसरे तथा चौथे और पांचवें मैच के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर रहा जिससे खिलाड़ियों को रिकवरी का अधिक समय नहीं मिला। इसको लेकर द ओवल टेस्ट से पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने निराशा जाहिर की।

    Hero Image
    IND vs ENG: स्टोक्स-गिल ने की इस बात की शिकायत

    विशेष संवाददाता, जागरण, लंदन: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को टेस्ट मैचों के बीच लंबे अंतर की मांग करते हुए कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजों के भारी कार्यभार को देखते हुए दो मैचों के बीच तीन दिन का ब्रेक कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड्स में पहले टेस्ट और लॉर्ड्स पर तीसरे टेस्ट के बाद एक सप्ताह का अंतर था लेकिन दूसरे और तीसरे तथा चौथे और पांचवें मैच के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर रहा।

    IND vs ENG: स्टोक्स-गिल ने की इस बात की शिकायत

    टेस्ट में तीन दिन के अंतर से खिलाड़ियों को रिकवरी का अधिक समय नहीं मिला। IND vs ENG के बीच पांचवें टेस्ट से पूर्व स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मैचों के बीच अंतर बेहतर हो सकता था। दो मैचों में आठ और नौ दिन और बाकी दो में तीन दिन का अंतर। सब मिलाकर पांच पांच दिन का अंतर रहने से निरंतरता रहती।

    उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के लिए यह कठिन रहा है। गेंदबाजों को काफी ओवर डालने होते हैं। एक बार तो आठ नौ दिन का ब्रेक मिल रहा है और फिर तीन दिन का। हर मैच के बीच चार या पांच दिन का अंतर हो सकता था।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 5th Test: भारतीय टीम के साथ फिर टोकाटाकी करते नजर आए पिच क्यूरेटर फोर्टिस, कोच गंभीर ने किया इग्नोर

    गिल ने भी स्टोक्स की बात पर जताई सहमति

    भारतीय कप्तान गिल (India's Captain Shubman Gill) ने कहा कि सभी मैच पांच दिन तक चले लिहाजा खिलाड़ियों के लिए रिकवरी मुश्किल थी। उन्होंने कहा कि सीरीज में अहम बात यह भी थी कि सभी मैच पांच दिन तक चले। पांच दिन ही नहीं बल्कि पांचवें दिन के आखिरी सत्र तक।

    मुझे याद नहीं कि ऐसी कोई सीरीज रही हो जिसमें सभी चार टेस्ट मैच आखिर तक खींचे हो। यह काफी कठिन था। उन्होंने कहा कि दोनों टीमें जब इतना कठिन क्रिकेट खेल रहीं हों तो तीन दिन का अंतर काफी कम है। हमें यह भी समझना चाहिए कि हर मैच के बाद पांच या छह दिन का ब्रेक होने से दौरा बहुत लंबा हो जाता। दोनों बोर्ड ने यही सोचकर फैसला लिया होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी बार, आखिरी वार... भारत के लिए ओवल टेस्ट को जीतने की राह हुई आसान; हरी घास होगी खास