Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Kapil Dev ने Virat Kohli को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'वो 2-3 शतक तो पक्का...',

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 04:03 PM (IST)

    IND vs AUS Kapil Dev on Virat Kohli किंग कोहली के पहले टेस्ट की पहली पारी में जल्दी विकेट गंवाने को लेकर फैंस उनसे निराश नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) उनके बचाव में उतरे है।

    Hero Image
    IND vs AUS, Kapil Dev On Virat Kohli

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS, Kapil Dev On Virat Kohli। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। हालांकि, इस टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Dev ने Virat Kohli को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में महज 12 रन बनाए। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच जहां किंग कोहली के जल्दी विकेट गंवाने को लेकर फैंस उनसे निराश नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) उनके बचाव में उतरे है।

    बता दें कि कपिल देव ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में कोहली अपने पैर जमा लेंगे। साथ ही पूर्व दिग्गज ने कहा कि सीरीज के समाप्त होने तक वह 2-3 शतक जड़ सकते है। उन्होंने आगे कहा,

    ''मुझे लगता है कि वे प्रभवा डालेंगे, क्योंकि उसके पास अभी भी रनों को बनाने का जुनून है, जिसे हम सभी देख सकते है। पहला मैच बहुत महत्वपूर्ण रहा। अगर वह रन बनाता है, तो उसकी खेलने की शैली बदल जाती है। मुझे उम्मीद है कि वह इस श्रृंखला में 2-3 शतक जमा लेंगे। हमें इसे ध्यान में रखना होगा''

    IND vs AUS: एक पारी और 132 रनों से भारत ने जीता पहला टेस्ट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

    यह भी पढ़े:

    Ind vs Aus: रवींद्र जडेजा पर लगा मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, ICC के नियमों किया उल्लंघन

    यह भी पढ़े:

    VIDEO: सूर्या-भरत के टेस्ट डेब्यू पर राहुल द्रविड़ की स्पीच वायरल, इस खास अंदाज से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

    comedy show banner