Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, इस बात पर चैपल ने दिया विचार

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 11:20 PM (IST)

    चैपल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के किसी भी विचार को उसी तरह से तुरंत खारिज कर देना चाहिए जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस मार्टिन को आते ही पवेलियन भेज देते थे।

    Hero Image
    एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद समी (फोटो एपी)

    एडिलेड, पीटीआइ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे। मिशेल स्टार्क की तेज रफ्तार गेंद उनकी लाई पर लगी जिसकी वजह से फैक्चर हो गया। अब वह इस चोट की वजह से पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। शमी सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट में मैदान सुरक्षा उपायों की समीक्षा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कड़ा नियम बनाना अच्छा विचार होगा जिससे शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने वाले पुछल्ले बल्लेबाजों का बचाव हो सके।

    Ind vs Aus:ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड टेस्ट हार जाती, पूर्व विकेटकीपर ने बताई भारत की सबसे बड़ी चूक

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट लगने और कन्कशन (सिर में हल्की चोट) के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी लेने की घटनाएं हुईं, जिससे तेज गेंदबाजों द्वारा बाउंसर के उपयोग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई। चैपल ने हालांकि इस गेंद पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के विचार को सिरे से नकार दिया।

    चैपल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा, 'बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के किसी भी विचार को उसी तरह से तुरंत खारिज कर देना चाहिए जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस मार्टिन को आते ही पवेलियन भेज देते थे। अब बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायरों सहित मैदानी सुरक्षा की विश्वव्यापी समीक्षा करने का समय आ गया है, जिसमें बल्लेबाजी तकनीक प्राथमिकता हो। इस तरह की समीक्षा करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बचाने के लिए किसी भी तरह का कड़ा नियम बनाना उचित होगा।'

    Ind vs Aus:बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने किया साफ

     

    comedy show banner
    comedy show banner