Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के रिपोर्ट पर BCCI का ये आया जवाब

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 03:20 PM (IST)

    क्या राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की मदद करने के लिए जाने वाले हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कोई भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा है हमारा प्रदर्शन पहली पारी में मेजबान के आगे अच्छा था हमने बढ़त भी बनाई थी लेकिन दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बिखर गई।

    Hero Image
    एडिलेड टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ भारतीय बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है। खबरे आई थी कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बारे में बात की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा, हम खुश नहीं हैं, यह कोई अच्छा स्कोर नहीं था और हम इस बात को लेकर वाकई में चिंतित हैं। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और दोनों इस चीज को लेकर कुछ योजना बना रहे हैं जिससे कि प्रदर्शन में सुधार हो सके। यह काम टीम मैनेजमेंट के संपर्क में रहते हुए ही किया जा रहा है। मैं इस चीज को लेकर आशावादी हूं और उम्मीद करता हूं कि अगला मैच जरूर ही बेहतर होगा।

    क्या राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की मदद करने के लिए जाने वाले हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा, कोई भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा है, हमारा प्रदर्शन पहली पारी में मेजबान के आगे अच्छा था, हमने बढ़त भी बनाई थी लेकिन दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बिखर गई। ऐसा कभी कभी हो जाता है इसके बाद सही उपाय किए गए हैं और मुझे ऐसा लगता है हमारे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बेहतर करने की क्षमता रखते हैं और वह मेलबर्न के विकेट की स्थिति पर जरूर ध्यान देंगे। इसी के हिसाब से मैच में टीम को उतारा जाएगा हम सभी इस पर काम कर रहे हैं।

    ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है और अगर आप पिछले प्रदर्शन पर जाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना करना काफी मुश्किल होता था। अब भारतीय टीम ने इतनी बहादुरी दिखाई है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेलना और अच्छा रन बनाना शुरू किया है। विराट गैर मौजूद रहेंगे लेकिन बाकी खिलाड़ी भी काफी योग्य हैं और मुझे लगता है यह टीम जरूर अच्छा करेगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner