Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा और शुभमन गिल लौटे तो किन 2 खिलाड़‍ियों का कटेगा पत्‍ता? भारतीय खिलाड़ी ने दिया सटीक जवाब

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्‍व में पर्थ में 295 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे टेस्‍ट में वापसी करने वाले हैं। चेतेश्‍वर पुजारा ने बताया कि किन खिलाड़‍ियों को बाहर होना पड़ सकता है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 29 Nov 2024 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल और रोहित शर्मा की दूसरे टेस्‍ट में वापसी तय

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पर्थ में 295 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दूसरे टेस्‍ट के लिए नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करेंगे। ऐसे में यह पता करने की कोशिश की गई कि किन दो खिलाड़‍ियों का पत्‍ता कटेगा। भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने उम्‍मीद जताई कि ध्रुव जुरेल और देवदत्‍त पडिक्‍कल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

    पुजारा ने क्‍या कहा

    पुजारा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्‍ल्‍यूज में बातचीत करते हुए कहा कि रोहित और गिल प्‍लेइंग 11 में पडिक्‍कल और जुरेल को रिप्‍लेस करेंगे। पुजारा ने साथ ही कहा कि वह केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे।

    बल्‍लेबाजी क्रम में मुझे लगता है कि देवदत्‍त पडिक्‍कल और ध्रुव जुरेल अगले टेस्‍ट मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल उनकी जगह आ सकते हैं। अगर हम बल्‍लेबाजी क्रम की बात करें तो मुझे लगता है कि केएल राहुल को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए।

    रोहित शर्मा को निश्चित ही ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि, भारतीय टीम के लिए बेहतर होगा कि राहुल तीसरे नंबर पर खेलें क्‍योंकि पहले टेस्‍ट में नई गेंद के खिलाफ वह काफी सहज नजर आए थे और उन्‍होंने अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी की थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के सामने एडिलेड का दाग धोने की चुनौती, गुलाबी और लाल गेंद में फर्क को भी समझ लें

    राहुल-पडिक्‍कल का प्रदर्शन

    बता दें कि केएल राहुल ने पर्थ में पहली पारी में 26 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उम्‍दा 77 रन की पारी खेली। वहीं, देवदत्‍त पडिक्‍कल दो पारियों में कुल 25 रन बना सके थे। ध्रुव जुरेल तो दो पारियों में केवल 12 रन बना पाए थे।

    गिल को किस नंबर पर खेलना चाहिए?

    चेतेश्‍वर पुजारा का मानना है कि शुभमन गिल को पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'अगर गिल पांचवें नंबर पर खेलेंगे तो गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी होगी और वो अपना नेचुरल गेम खेल पाएंगे। शुभमन गिल कुछ आक्रामक शॉट भी खेलते हैं। तो उनके लिए आसानी हो जाएगी क्‍योंकि छठे नंबर पर उन्‍हें पंत का साथ मिलेगा।'

    चेतेश्‍वर पुजारा की पसंदीदा भारतीय एकादश

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्‍ट में क्‍या होगी ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11? Ricky Ponting ने कर दिया खुलासा