Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, इंजरी के चलते स्टार गेंदबाज बाहर

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:49 AM (IST)

    Akash Deep Injury ahead Sydney Test भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पांचवां मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह बताया कि आकाशदीप चोटिल हैं और कमर में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं।

    Hero Image
    IND vs AUS: Akash Deep इंजरी के चलते सिडनी टेस्ट मैच से हुए बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Akash Deep Injury Ahead Sydney Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह बताया कि आकाशदीप चोटिल हैं और कमर में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से वह पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आकाशदीप के बाहर होने के बाद भारतीय टीम शायद हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतर सकती है, क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आमतौर पर स्पिन गेंदबाज के लिए मददगार रहता है, इसलिए भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकता है।।

    IND vs AUS: Akash Deep इंजरी के चलते सिडनी टेस्ट मैच से हुए बाहर

    दरअसल, आकाशदीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में (ब्रिस्बेन और मेलबर्न)में 5 विकेट झटके।वह ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। वहीं, उनकी गेंदबाजी में काफी कैच ड्रॉप भी हुए। इस बीच पांचवें टेस्ट मैच में उनके इंजरी (Akash Deep Ruled out of Sydney Test IND vs AUS) के चलते टीम से बाहर होने से भारत को झटका लगा हैं। कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये खुलासा किया हैं। गंभीर ने कहा कि आकाशदीप बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं।गंभीर ने इस दौरन ये भी कहा कि पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 तय की जाएगी।

    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 से बाहर हुए मिचेल मार्श

    वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श खराब फॉर्म के कारण सीरीज के निर्णायक मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ये जानकारी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। 

    बता दें कि 33 साल के मार्श ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में केवल 73 रन बनाए और कमिंस ने इसे ही उन्हें टीम से बाहर किए जाने का कारण बताया। उन्होंने अब तक सीरीज में केवल 33 ओवर फेंके हैं और केवल तीन विकेट लिए हैं। कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है। ब्यू वेबस्टर मिच मार्श की जगह आए हैं। मिच को पता है कि उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner