Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 बजे सो जाओ, अपनी डाइट बदलो', Prithvi Shaw को करियर दोबारा पटरी पर लाने के लिए मिली अहम सलाह

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:41 AM (IST)

    पृथ्‍वी शॉ इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 25 साल के शॉ को आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीदार नहीं मिला। मुंबई में साथी खिलाड़ी रहे शशांक सिंह ने पृथ्‍वी शॉ को करियर दोबारा पटरी पर लाने के लिए अहम सलाह दी है। शशांक ने कहा कि अगर पृथ्‍वी अपने बेसिक्‍स पर गया तो कुछ भी हासिल कर सकता है।

    Hero Image
    पृथ्‍वी शॉ को करियर संवारने के लिए मिली अहम सलाह

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। राष्‍ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन दमदार नहीं रहा और आईपीएल 2025 के लिए उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। पृथ्‍वी शॉ की बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, भारत के लिए पांच टेस्‍ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पृथ्‍वी शॉ को मुंबई की रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी स्‍क्‍वाड में भी जगह नहीं दी गई। पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज शशांक सिंह ने बताया कि पृथ्‍वी शॉ के साथ क्‍या चीजें गलत जा रही हैं।

    शॉ के संघर्ष पर सिंह ने क्‍या कहा

    शशांक सिंह मुंबई टीम में पृथ्‍वी शॉ के साथ खेल चुके हैं। शशांक मानते हैं कि पृथ्‍वी शॉ भविष्‍य में भारत के महान ओपनर्स में से एक बनने का दम रखते हैं। शशांक ने पृथ्‍वी शॉ का नाम युवाओं में यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ लिया।

    पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज ने शॉ के संघर्ष के बारे में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्‍ट पर कहा, 'पृथ्‍वी शॉ को पहचान नहीं मिली। अगर वो अपने बेसिक्‍स पर लौट जाएं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैं उन्‍हें तब से जानता हूं, जब वो 13 साल के थे। मैंने उनके साथ मुंबई में क्‍लब क्रिकेट खेली है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि शॉ के साथ क्‍या गलत हुआ तो बताना चाहूंगा कि उनके साथ कुछ चीजें अलग हैं।'

    यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ, दे डाली करियर बदलने वाली सलाह

    पृथ्‍वी को करना होगा बदलाव

    शशांक ने आगे कहा, 'पृथ्‍वी शॉ को अपने काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है। वह रात में 11 के बजाय 10 बजे सो जाएं और अपनी डाइट में सुधार करें। अगर वो इसे स्‍वीकार कर सकते हो, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ चीज हो सकती है।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'हो सकता है कि पृथ्‍वी शॉ ने बदलाव कर भी लिए हो। उन्‍हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं। उनके पास 10 संभवत: बेहतर लोग सलाह देने के लिए हैं।' याद दिला दें कि पृथ्‍वी शॉ ने हाल ही में डीवाय पाटिल टी20 में रूट मोबाइल की कप्‍तानी की थी।

    शशांक सिंह बने हीरो

    वहीं, शशांक सिंह की बात करें तो गलतफहमी में उन्‍हें पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2024 के लिए खरीदा था। फिर वो इस टीम की जान बन गए। शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में करीब 165 के स्‍ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। फिर पंजाब किंग्‍स ने मेगा नीलामी के पहले 5.5 करोड़ रुपये में शशांक सिंह को रिटेन किया।

    शशांक सिंह की अचानक उपलब्धि का परिणाम यह रहा कि साल 2024 में वह सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले 9वें एथलीट रहे। टॉप-10 सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट्स में दूसरे भारतीय का नाम हार्दिक पांड्या थे। शशांक सिंह आगामी आईपीएल में श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व में खेलेंगे। पंजाब किंग्‍स की कोशिश पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की होगी।

    यह भी पढ़ें: 'Prithvi Shaw खुद का दुश्‍मन है', विजय हजारे ट्रॉफी में जगह नहीं देने पर मुंबई क्रिकेट ने तोड़ी चुप्‍पी