Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC World Cup 2019 IND vs RSA:जीत के बाद बोले कोहली- रोहित ने खेली अब तक की बेस्ट पारी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jun 2019 09:54 AM (IST)

    ICC World Cup 2019 IND vs RSA इंडियन टीम के इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा। रोहित ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली।

    ICC World Cup 2019 IND vs RSA:जीत के बाद बोले कोहली- रोहित ने खेली अब तक की बेस्ट पारी

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 IND vs RSA: टीम इंडिया ने जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत कर दी है। टीम ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। इंडियन टीम के इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा। रोहित ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की तारीफ कप्तान विराट कोहली ने भी की। जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कोहली ने रोहित की इस पारी को वनडे की बेस्ट पारी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट वनडे पारी
    जीत से खुश कोहली ने रोहित की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, 'मेरे विचार से यह बेस्ट वनडे पारी है, क्योंकि इस तरीके के दबाव में खेलना आसान नहीं होता है। विश्व कप का पहला मैच और पिच में अतिरिक्त उछाल भी थी। ऐसे समय में कई बल्लेबाज गेंद को हिट करने की सोचते हैं, लेकिन रोहित ने ठड़े दिमाग से खेला। रोहित ने इससे पहले काफी मैच खेला हैं, हम उनसे मैच्योरिटी की उम्मीद करते हैं।'

    ICC World Cup 2019 IND vs RSA: इन पांच वजहों से मिली भारत को पहली जीत

    बताया बुमराह का राज
    कोहली ने सिर्फ रोहित की तारीफ की, बल्कि बुमराह की गेंदबाजी को भी सराहा। कोहली ने कहा कि बुमराह की एक खास बात है। उसे आप उसके सामने थोड़ा-सा भी लड़खड़ाते हैं, तो वह आपको आउट कर देगा। आप अपनी कमी उसके सामने मत आने दें। आपको बुमराह के सामने अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने होंगे।  

    जागरण ऐप पर शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट। रोज जीत सकते है स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।

    Andrioid 
    फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
    Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner