T20 World Cup 2024: कोहली को लेकर क्या बोले अगरकर? स्ट्राइक रेट के सवाल पर छूट गई Rohit Sharma की हंसी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया। कोहली के स्ट्राइख रेट पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा हंसने लगे। वहीं अजीत अगरकर ने जवाब दिया। अजीत अगरकर ने कहा कि फिलहाल विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कुछ भी नहीं सोचा जा रहा है। वह गजब की फॉर्म में हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार, 30 अप्रैल को भारतीय टीम का एलान कर दिया था। इससे जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में गुरुवार को आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान कई अहम सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया। कोहली के स्ट्राइख रेट पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा हंसने लगे। वहीं, अजीत अगरकर ने जवाब दिया। अजीत अगरकर ने कहा कि फिलहाल विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कुछ भी नहीं सोचा जा रहा है। वह गजब की फॉर्म में हैं।
'स्ट्राइक रेट नहीं अनुभव काम आएगा'
अगरकर ने कहा, हम कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे। वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी लगातार रन बना रहे हैं। हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें। कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अलग तरह का दबाव होगा, वहां अनुभव काम आएगा।
स्ट्राइक रेट को लेकर हुई थी आलोचना
बता दें कि विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा। इस कारण विराट कोहली की खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 159.09 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेलकर मुंहतोड़ जवाब दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।