Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC India Squad: 'चार स्पिनर और चार पेसर...' यह कॉम्बिनेशन चाहते थे Rohit Sharma, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड पर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर और चार पेसर को भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली है। इस पर रोहित शर्मा विस्तार से जानकारी दी। टीम में युजवेंद्र चहल कुलदीप रविंद्र जडेजा और अक्षर के रूप चार स्पिनर शामिल किए गए हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 02 May 2024 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने चार स्पिनर के सवाल पर दिया जवाब। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इसको लेकर गुरुवार को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में चार स्पिनर और चार पेसर रखने का कारण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित की गई भारतीय टीमें चार स्पिनर और चार पेसर शामिल किए गए हैं। स्पिनर में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वहीं, पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इसी को लेकर सवाल पूछा गया।

    'हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला...'

    रोहित शर्मा ने कहा, मैं निश्चित रूप से चार स्पिनर चाहता था। हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला है। हम परिस्थितियों को जानते हैं और मैच सुबह 10-10.30 बजे शुरू होगा। इसमें थोड़ा बहुत तकनीकी पहलू शामिल है। मैं अभी सार्वजनिक रूप से इसका कारण नहीं बताने जा रहा हूं। हार्दिक को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारना चाहता हूं। अक्षर और जडेजा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और कुलदीप तथा चहल आक्रमक स्पिनर हैं जो हमें अच्छा संतुलन देते हैं।

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup: हो गया खुलासा आखिरी क्यों नहीं हुआ Rinku और KL Rahul का चयन, अजीत अगरकर ने बताया इसके पीछे का कारण

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:-

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

    ट्रैविलिंग रिजर्व-

    रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आखिर किस आधार पर हुआ Shivam Dube का चयन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई यह बड़ी वजह