इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की बारी, Ibrahim Zadran ने मैच के बाद भरी हुंकार; कंगारुओं के खेमे में मचाई खलबली
ICC Champions Trophy 2025 इब्राहिम जादरान के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के पंजे की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में बुधवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में जो रूट के शतक के बाद भी इंग्लैंड टीम 317 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर सभी को चौंका दिया था। अब अफगान टीम ने एक बार फिर यही कारनामा दोहराया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के डू और डाई मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर उनका बोरिया बिस्तर पैक कर दिया है। हालांकि, ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका से टकराएगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान के अब 2 अंक हो गए हैं।
जादरान ने खेली 177 रन की पारी
अफगानिस्तान की जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे। उनकी 177 रन की पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 326 रन का टारगेट दिया। जादरान ने 146 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ ही 6 छक्के भी लगाए। यह वनडे में उनका बेस्ट स्कोर है। शानदार पारी के लिए जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने इस मैच के साथ ही अपने अगले मुकाबले के बारे में बात की। अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐁𝐄𝐀𝐓 𝐄𝐍𝐆𝐋𝐀𝐍𝐃! 🙌
Afghanistan has successfully defended their total and defeated England by 8 runs to register their first-ever victory in the ICC Champions Trophy. 🤩
This marks Afghanistan's second consecutive victory over England in ICC… pic.twitter.com/wHfxnuZiPc
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
मैंने विनिंग कैच पकड़ा
इब्राहिम जादरान ने कहा, मैं इसकी उम्मीद कर रहा था, मैं टीम के लिए एक अच्छा कैच पकड़ना चाहता था। जब भी मैंने विजयी कैच पकड़ा, वह अहसास बहुत अच्छा था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप जितनी मेहनत करते हैं, मुझे खुद पर भरोसा था और मैं बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहता था।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों को रुलाया, ताबड़तोड़ शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
177 रन बनाना खास है
उन्होंने कहा, 177 रन मेरे लिए खास मोमेंट है। हम पिछली बार यहां एशिया कप में खेल चुके हैं, इसलिए मेरे मन में यह आइडिय आया। मैं समय लेना चाहता था और क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता था। यह मेरे लिए काम आया इसलिए मैं खुश हूं। जब आप कोई गेम जीतते हैं तो यह आपको बहुत ऊर्जा देता है। आपको आत्मविश्वास देता है। हम अगले मैच में और भी बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे इसलिए हम कम गलतियां करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास एक प्लान होगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।