Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं आपसे हमेशा प्‍यार करूंगी', शेन वॉर्न की दूसरी पुण्‍यतिथि पर बेटी ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्‍ट; चंद लम्‍हों में हुआ वायरल

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 09:30 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की दूसरी पुण्‍यतिथि पर उनकी बेटी ब्रूक वॉर्न ने एक बेहद भावनात्‍मक पोस्‍ट किया है। ब्रूक ने वो समय याद किया जब वो अपने पिता के साथ समय बिताती थीं। शेन वॉर्न का देहांत 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में हुआ था। शेन वॉर्न को विश्‍व क्रिकेट के महानतम क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है।

    Hero Image
    ब्रूक वॉर्न ने पिता के लिए बेहद भावुक पोस्‍ट लिखा (Pic Credit- Brook Instagram)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की बेटी ने अपने पिता की दूसरी पुण्‍यतिथि पर एक बेहद भावनात्‍मक पोस्‍ट लिखा है। याद दिला दें कि शेन वॉर्न का देहांत थाईलैंड में 4 मार्च 2022 को हुआ था। इसी दिन ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर रॉडनी मार्श ने भी अंतिम सांस ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूक ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये बताया कि वॉर्न की मृत्‍यु के बाद पिछले दो साल भावनात्‍मक रूप से कितने कठिन गुजरे। ब्रूक ने अपने पोस्‍ट के जरिये उस समय को याद किया जब वो अपने पिता के साथ ब्रिटीश पीरियड क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज पीकी ब्‍लाइंडर्स देखती थीं।

    यह भी पढ़ें: Shane Warne की वसीयत का हुआ खुलासा, निधन से पहले जानें किसके नाम की थी 120 करोड़ रुपए की संपत्ति?

    ब्रूक का भावुक पोस्‍ट

    आज दो साल हो गए डैड। यह आपके बिना सबसे धीमे और जल्‍दी बीते। मुझे महसूस हुआ कि आप हमसे मजाक कर रहे हैं और पीकी ब्‍लाइंडर्स का नया सीजन कैसा है, इसके बारे में बातचीत कर रहे हैं। जब आप घर आएंगे तो हम एकसाथ अगला ऐपिसोड देखेंगे। आपके बिना जिंदगी का कोई अस्तित्‍व नहीं है। हम कोशिश करते हैं कि आपको रोज गर्व महसूस कराएं। मुझे आपकी कमी खलती है। मैं आपको हमेशा प्‍यार करूंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by B R O O K E 🍿 W A R N E (@brookewarne)

    वॉर्न का निधन

    शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हुआ था। वॉर्न थाईलैंड के कू सैमुई आइलैंड पर छुट्टी मना रहे थे। वहां उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा था। सैमुजाना विला रिजोर्ट के लक्‍जरी विला में काफी मेडिकल प्रयासों के बावजूद वॉर्न को नहीं बचाया जा सका। वॉर्न की मौत की पुष्टि उनके परिवार और प्रबंधन ने की थी। वॉर्न की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई थी।

    वॉर्न का गुजरना हैरानीभरा नहीं था। जानकारी मिली थी कि वॉर्न ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद वह मेलबर्न में कार्डियोलॉजिस्‍ट की देखरेख में थे। तब उन्‍हें सख्‍त पेय डाइट पर भी रखा गया था। वॉर्न ने क्रिकेट जगत में अपनी फिरकी का जादू चलाया और उनका नाम विश्‍व क्रिकेट के महानतम खिलाड़‍ियों में शामिल है।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni नहीं IPL ऑक्शन में नीलाम होने वाला यह था पहला खिलाड़ी, जानिए किस टीम ने कितनी खर्च की थी रकम