IND vs SA: 'SKY' की तरह वो शॉट खेलने से लगता है डर... Heinrich Klaasen ने तीसरे टी20I से पहले बता दी अपनी कमजोरी
जियो सिनेमा के सवाल-जवाब राउंड के दौरान जब हेनरिक से उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में पूछा गया तो क्लासेन ने एक शब्द में जवाब दिया। हेनरिक ने कहा एक्सप्लोसिव (विस्फोटक)। इसके अलावा T20 क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा मैं कहूंगा... सूर्यकुमार यादव शायद। इसके अलावा क्लासेन ने अपनी पसंदीदा शॉट के बारे में बताया कि पिक-अप पुल शॉट है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Heinrich Klaasen। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी20I मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
अब तीसरा टी20I मैच 13 नवंबर को खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने JioCinema के सवाल-जवाब राउंड पर अपनी बल्लेबाजी शैली, यादगार पारियां और कुछ व्यक्तिगत पसंदों के बारे में खुलकर चर्चा की। आइए जानते हैं हेनरिक से क्या-क्या सवाल पूछे गए?
Heinrich Klaasen ने बताया 'SKY' जैसा स्कूप शॉट खेलने से लगता है डर
दरअसल, जियो सिनेमा के सवाल-जवाब राउंड के दौरान जब हेनरिक (Heinrich Klaasen) से उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में पूछा गया, तो क्लासेन ने एक शब्द में जवाब दिया। हेनरिक ने कहा, "एक्सप्लोसिव" (विस्फोटक)। इसके अलावा T20 क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा... सूर्यकुमार यादव शायद।"
अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस क्लासेन ने अपनी पसंदीदा शॉट के बारे में बताया कि पिक-अप पुल शॉट है। टी20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लिया। जब उनसे यह पूछा गया कि वह किस बल्लेबाज का शॉट अपनाना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के स्कूप शॉट और सूर्यकुमार यादव के शॉट्स का संयुक्त रूप होगा। दोनों के पास सीधे गेंदों पर फाइन लेग के ऊपर शॉट मारने की अद्भुत तकनीक है, जो शानदार है।
भारत के खिलाफ अपनी दो शानदार पारियों का क्लासेन ने किया जाहिर
अपने T20 करियर पर बात करते हुए हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ अपनी दो शानदार पारियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि साल 2022 में 81 रन और साल 2018 में उनके बल्ले से भारत के खिलाफ 69 रन निकले थे। उन्होंने 2022 के 81 रन को अपनी पसंदीदा पारी बताया। उन्होंने आगे कहा कि शायद 81, क्योंकि वह मुश्किल हालातों में खेली गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।