Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA, 3rd T20 Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया की वापसी का खेल! सेंचुरियन में बादलों पर होगी भारत की नजरें

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें बारिश पर टिकी हुई हैं। बादल इस मैच में मजा किरकिरा कर सकते हैं। दोनों टीमें और फैंस चाहेंगे कि मैच बिना किसी परेशानी के पूरा हो।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाना है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की थी। अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे मैच पर हैं ताकि इस मुकाबले को जीत बढ़त ले सकें। इसके साथ-साथ दोनों टीमें मौसम पर भी नजरें बनाए हुए होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी। दूसरे मैच में टीम इंडिया कमजोर साबित हुई। हालांकि, वरुण चकव्रर्ती की फिरकी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फंस गए थे और टीम हार की कगार पर पहुंच गई थी। अंत में जेराल्ड कोएट्जी और ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने तेजी से रन बना भारत से जीत छीन ली थी और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी।

    यह भी पढे़ं- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्‍टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20

    बारिश बिगाड़ेगी खेल!

    दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। जोहान्सबर्ग के मौसम पर दोनों टीमों की नजरें होंगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। उस दिन तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। तेज हवाओं और थंडरस्ट्रोम की संभावना 6 प्रतिशत है। 39 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है। शाम के समय बारिश की संभावना कम बताई जा रही है। इस समय नौ प्रतिशत बारिश का अनुमान है। यानी बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है और बहुत संभवना है कि पूरा मैच न हो सके।

    टीम इंडिया की नजरें वापसी पर

    भारत ने दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर नहीं किया था। टीम के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 124 रन ही बना पाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए ये रन बनाना भी आसान नहीं थे। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी थी। हालांकि, कोएट्जी और स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।

    टीम इंडिया के मुंह से जीत छिन गई थी और इसलिए वह तीसरे टी20 में और सतर्क होकर उतरेगी। तीसरे मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया बढ़त लेना चाहेगी ताकि मेजबान टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त ले सके।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: हार के बाद बैकफुट पर सूर्यकुमार यादव, टीम के बचाव करते नजर आए, बताया क्‍या है आगे की रणनीति