Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harshit Rana ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:07 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला वनडे गुरुवार को खेला गया। भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्‍यू किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने हर्षित राणा के शुरुआत ओवर्स में उनकी जमकर रन बनाए। इसके बाद राणा ने वापसी की और 10वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। मैच के बाद उन्‍होंने कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी।

    Hero Image
    हर्षित राणा ने किया वनडे डेब्‍यू। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्‍यू किया। टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने हर्षित राणा के शुरुआत ओवर्स में उनकी जमकर कुटाई की। इसके बाद राणा ने दमदार वापसी की और 10वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। राणा ने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा ने चटकाए 3 विकेट

    पहले वनडे में हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की और 7.60 की इकोनॉमी से 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर हुए विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी। साथ ही आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। पहले वनडे के बाद राणा ने कहा, "मेरा मानना है कि लोग हमेशा बात करते रहेंगे। मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं। यह अच्छा हो या बुरा। मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरा फोकस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं हमेशा खुद को तैयार रखता हूं।"

    चौथे टी20 में किया था डेब्‍यू

    • हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।
    • इस मैच में बल्‍लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए थे।
    • ऐसे में उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में राणा ने गेंदबाजी की थी। डेब्‍यू टी20 में राणा छा गए थे।
    • उन्‍होंने 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 8.20 की इकॉनमी से 33 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे।
    • मुकाबले के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर समेत कई पूर्व प्‍लेयर्स ने हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

    वनडे डेब्‍यू पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    हर्षित राणा ने मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। इंग्‍लैंड की पारी के दूसरे ओवर में उन्‍होंने 11 रन लुटाए। चौथा ओवर राणा ने मेडन किया। इसके बाद छठे ओवर में हर्षित ने 26 रन दे दिए। राणा के इस ओवर में फिल सॉल्‍ट ने 3 छक्‍के और 2 चौके ठोक दिए। ऐसे में राणा डेब्‍यू वनडे में एक ओवर में सर्वाधक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

    ये भी पढ़ें: Harshit Rana ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा कहावत को झुठलाया, डेब्‍यू मैच में किया वह कारनामा जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया