Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जस्सी भाई का अनुभव काम आता है...', Asia Cup 2025 से पहले Harshit Rana का बड़ा बयान

    Harshit Rana तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कहा कि एशिया कप से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैचों ने उनके लिए आदर्श तैयारी का काम किया। उन्होंने 12-13 टी20 मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। राणा जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं और मानते हैं कि बुमराह के अनुभव से टीम को बहुत मदद मिलेगी।

    By Agency Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    Harshit Rana ने एशिया कप से पहले क्या कहा?

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। भारत-ए के इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ समय के लिए मुख्य टेस्ट टीम के साथ रहे हर्षित राणा ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच फरवरी में चैंपियंस ट्राफी में खेला था। भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कहा कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैचों ने उनके लिए आदर्श तैयारी के रूप में काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harshit Rana ने एशिया कप से पहले क्या कहा?

    राणा (Harshit Rana) ने कहा कि ऐसे बिल्कुल भी नहीं है कि मैं अभ्यास से दूर हूं। पिछले 20-25 दिनों में मैंने 12-13 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सकारात्मक बात है कि मैं मैचों में अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और कुल मिलाकर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है।

    राणा जसप्रीत बुमराह के साथ फिर से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। बुमराह ने कार्यभार प्रबंधन (चोट और थकान से बचने के लिए) के तहत इंग्लैंड में पांच में से तीन टेस्ट खेले थे लेकिन वह पूरे एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    राणा ने आगे कहा,

    "मैं आपको बता नहीं सकता कि जस्सी (जसप्रीत बुमराह) भाई का अनुभव कितना काम आता है। उनके साथ खेलना सच में खास है, वह हमारे लिए चीजों को आसान बना देते हैं। वह अगर आसपास हैं तो हम पर दबाव कम होता है। राणा ने कहा कि मैं धैर्य बनाए रखने की कोशिश करता हूं, भारत की जर्सी पहनना और खेलना हमेशा बहुत रोमांचक होता है। हमारी टीम के पास कमाल की गेंदबाजी इकाई है। मैं परिणाम के बारे में ज्यादा सोचे बिना हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। राणा को एशिया कप के शुरुआती मैचों के एकादश में मौका मिलने की संभावना कम है, क्योंकि तेज गेंदबाजी में बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या मौजूद रहेंगे।"

    राणा का क्रिकेट करियर

    राणा ने अभी तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। उन्होंने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के विरुद्ध कनकशन सब्स्टीट्यूट (मैच के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी की जगह एकादश में शामिल होना) के तौर पर पदार्पण करते हुए 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इस साल आइपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने विदेशी क्रिकेटर्स को लगाई जोरदार फटकार, भारतीय क्रिकेट में दखलअंदाजी पर निकाला पूरा गुस्‍सा

    यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने कहा था- मैं हमेशा तुम्हें बैक करूंगा… और Asia Cup की टीम से ड्रॉप हो गया भारतीय स्टार प्लेयर