Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो क्यों ही मिले Hardik Pandya को T20 World Cup 2024 की टीम में जगह? Harsha Bhogle ने उठाया बड़ा सवाल

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 04:31 PM (IST)

    हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का सीजन अब तक कुछ खास नहीं गुजरा है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक का प्रदर्शन बल्ले और गेंद से निराशाजनक रहा है। गेंदबाजी में हार्दिक ने 11 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हार्दिक के बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

    Hero Image
    Hardik Pandya: हर्षा भोगले ने उठाए हार्दिक की जगह पर सवाल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास नहीं रहा है। अपनी कप्तानी को लेकर भी हार्दिक आलोचकों के निशाने पर हैं। एक जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन जल्द किया जाना है। हार्दिक की फटाफट क्रिकेट के विश्व कप टीम में जगह पक्की समझी जा रही है। हालांकि, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक की जगह को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों ही मिले हार्दिक को जगह?

    हर्षा भोगले ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह बना पाएंगे? अगर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो क्या वह भारत के टॉप छह बैटर में शामिल हैं? इस बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं, क्योंकि अगर वह गेंदबाजी नहीं करते हैं और जबरदस्त अंदाज में फिनिश नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें ऊपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां सारा कॉम्पिटिशन है।"

    यह भी पढ़ें- IPL खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, कहा- दबाव में लगातार...

    कुछ खास नहीं रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

    आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हार्दिक ने इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ 129 रन जड़े हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हार्दिक एक भी अर्धशतक तक नहीं जमा सके हैं। गेंदबाजी में भी वह पांच मैचों में मात्र एक विकेट निकाल सके हैं। हार्दिक ने 8 ओवर फेंके हैं और इस दौरान 89 रन खर्च किए हैं। मुंबई के कप्तान का इस सीजन इकॉनमी 11.13 का रहा है।

    जल्द होना है टीम इंडिया का चयन

    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही होना है। भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद अगले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी।