Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya: कौन है हार्दिक पांड्या का फेवरेट क्रिकेटर, लिया ऐसा नाम जो सबको कर देगा हैरान

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 05:44 PM (IST)

    Hardik Pandya favorite cricketer हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले उन्होंने बताया कि कौन खिलाड़ी उनका फेवरेट है।

    Hero Image
    Indian team all rounder Hardik Pandya (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस बार आइपीएल 2022 में कमाल कर दिया और अपनी कप्तानी का दम दिखाते हुए उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में चैंपियन बना दिया। हार्दिक पांड्या की इस सफलता के बाद उन्हें चाहने वालों की संख्या में और इजाफा हो गया, लेकिन खुद हार्दिक किसके फैन हैं इसका खुलासा उन्होंने अब किया। हार्दिक पांड्या अपने युवा दिनों में सचिन तेंदुलकर और महान आलराउंड जैक कैलिस के बहुत बड़े फैन थे, लेकिन ये सभी उनके फेवरेट नहीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले उन्होंने एसजी पाडकास्ट पर बताया कि कौन खिलाड़ी उनका फेवरेट है। उन्होंने कहा कि हर किसी की तरह से मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर थे। मुझे जैक कैलिस, विराट व सचिन सर पसंद थे। यहां बहुत सारे महान प्लेयर्स हैं जिन्हें आप नहीं चुन सकते, लेकिन वास्तव में मेरे फेवरेट क्रिकेटर वकीम जाफर थे। मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करता था। जाफर वो खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने हमेशा दूसरे लीजेंड्स से ऊपर रखा। मैं उनकी बल्लेबाजी की नकल करने की कोशिश करता था, लेकिन कभी भी उनके जैसा क्लास मेरे अंदर नहीं आया। 

    हार्दिक पांड्या ने अपने भाई क्रुणाल पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं और क्रुणाल बिल्कुल अलग तरह के क्रिकेटर थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज थे जो गेंदबाजी कर सकते थे जबकि मैं लेग स्पिन गेंदबाजी करता था और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करता था। वह 4-5 पर बल्लेबाजी करता था और मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता था। हमारी कभी प्रतिद्वंद्विता नहीं थी क्योंकि हमारी भूमिकाएं हमेशा अलग थीं। मैं अंडर-16 खेलता था, वह अंडर-19 खेलता था। लेकिन हम एक-दूसरे के लिए थे और हमेशा एक-दूसरे की कमियां बताते थे जिससे कि हम अपने खेल में सुधार कर सकें।