'पापा हमें देख रहे होंगे...', Hardik Pandya बोलते-बोलते हुए भावुक; बताया 8 साल बाद ये सपना हुआ पूरा
Hardik Pandya Emotional भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीता। इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए भावुक हुए। उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी में उनके पिता का पूरा आशीर्वाद हैं। बता दें कि हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 पारियों में 99 रन और 4 विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Emotional: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीता। इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए भावुक हुए।
उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी में उनके पिता का पूरा आशीर्वाद हैं। बता दें कि हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में बैट और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 पारियों में 99 रन और 4 विकेट लिए।
Hardik Pandya अपने पिता को याद कर हुए इमोशनल
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए Champions Trophy Final मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हार्दिक इमोशनल नजर आए।
उन्होंने कहा,
"हम (मैं और क्रुणाल) जहां से आते हैं, हमारे लिए ये एक सपने की तरह हैं। हमने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था। मुझे लगता है कि हम सिर्फ भगवान को धन्यवाद कह सकते हैं और खूब मेहनत कर सकते हैं और अपना बेस्ट देते रहेंगे। हम अपने माता-पिता के लिए धन्य हैं कि उन्होंने कहा कि आपने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और हम यहां हैं। भले ही हमारे पिता हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है कि वह हमें देख रहे हैं, वह हमें जो चीजें मिल रही हैं उसका आशीर्वाद दे रहे हैं।"
इसके साथ ही हार्दिक ने बताया कि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन का पीछा करते हुए उन्होंने 76 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भारत खिताब जीतने से चूक गया था, लेकिन आज 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए ये अधूरे सपने के पूरा हो जाने जैसा है।
यह भी पढ़ें: CT 2025 Final: भारत के चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने बताई अपने दिल की बात, एक ने कहा- बड़ी पार्टी होगी
उन्होंने कहा कि ये आठ साल बहुत लंबे रहे हैं। बहुत कुछ हुआ है। साथ ही, भारत की जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। अगर ऐसा होता है, तो सब भला। मुझे उम्मीद है कि हर कोई घर वापस खुश होगा और जश्न मना रहा होगा।
बता दें कि हार्दिक पांड्या के लिए पिछला साल काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। उन्हें भारत के T20I और ODI कप्तान से हटाया गया और मुंबई इंडिया ने उन्हें आईपएल 2025 के लिए बतौर कप्तान रिटेन किया। इस पर हार्दिक ने कहा कि ये साल मेरे लिए बहुत कुछ सीखने और चुनौतियों से भरपूर रहा। मेरे माइंडसेट ने मुझे कभी नहीं सिखाया कि चैलेंज से भागा जाए। मैंने हमेशा ये माना है कि अगर चुनौती मुश्किल है तो उसका जवाब भी जोरदार दो। अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते तो दूसरे लोग आप पर कैसे यकीन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।