IND vs ENG: 'मैं हमेशा फैंस के लिए खेलता हूं', Hardik Pandya ने मैच विनिंग पारी के बाद कही दिल की बात
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। मैच के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि वह हमेशा फैंस के लिए खेलते हैं। पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 30 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेली और शिवम दुबे के साथ 87 रन की साझेदारी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा कि वो हमेशा फैंस के लिए खेलते हैं। पांड्या ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 30 गेंदों में 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और इतने छक्के लगाए।
हार्दिक पांड्या ने शिवम दुबे के साथ 45 गेंदों में 87 रन की साझेदारी करके भारत को सुखद स्थिति में पहुंचाया था, जो 79 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हार्दिक पांड्या की यह पारी अहम समय पर आई क्योंकि राजकोट में उनकी पारी की कड़ी आलोचना हुई थी।
राजकोट में हार्दिक पांड्या ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए थे, जिसमें भारत को 26 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। हालांकि, भारतीय ऑलराउंडर ने चौथे टी20 में दमदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। पांड्या की पारी के दम पर भारत ने चौथा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम की।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 1 गेंद और 12 रन... हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, खराब रहा इंग्लैंड के गेंदबाज का भाग्य
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा
हार्दिक पांड्या ने कहा कि फैंस उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहित करते हैं। बीसीसीआई से बातचीत में हार्दिक पांड्या ने दिल की बात कही।
मैं हमेशा अपने फैंस के लिए खेलता हूं। जब वो मैदान में आते हैं और आपके नाम की गूंज करते हैं तो उससे अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है। उसी समय मैं वाकई फैंस के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।
खेल से मिला प्यार
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि खेल से उन्हें बहुत कुछ मिला है, जिसकी वजह से वो इसको लेकर ईमानदार हैं।
यह खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता। आपका पहला प्यार हमेशा आपको अच्छाई वापस करता है। खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और कई चीजें वापस की हैं। मेरा मानना है कि मुझे इस खेल से बहुत ईमानदार रहने की जरुरत है।
भारत ने सीरीज जीती
बता दें कि पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।