Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024: 'Nonsense बातें मत करो', भारत पर आरोप लगाने वाले पूर्व इंग्लिश कप्‍तान को हरभजन सिंह ने जमकर लताड़ा

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:55 PM (IST)

    हरभजन सिंह ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन को जमकर लताड़ लगाई है। वॉन ने बयान दिया था कि गयाना की पिच भारत के पक्ष में तैयार की गई है। भज्‍जी ने वॉन से तर्क भरी बातें करने और इंग्‍लैंड की हार स्‍वीकार करने के लिए कहा। भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को 68 रन के विशाल अंतर से मात दी।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने माइकल वॉन की क्‍लास लगाई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन को जमकर लताड़ लगाई है। वॉन ने लगातार बयान दिए कि पिच में पक्षपात किया गया और इसे भारत के हिसाब से तैयार किया गया। भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को 68 रन के विशाल अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश‍ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉन ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर इंग्‍लैंड की हार के बाद कहा कि स्‍थान भारत के हिसाब से तय किया गया था। उन्‍होंने दावा किया कि गयाना की पिच भारतीय टीम को रास आने वाली थी। हरभजन सिंह ने माइकल वॉन के ट्वीट को रीट्वीट किया और उन्‍हें तर्कपूर्ण बात करने व बकवास बात नहीं करने के लिए कहा।

    हरभजन सिंह ने वॉन की क्‍लास लगाते हुए यह भी कहा कि पूर्व कप्‍तान को इंग्‍लैंड की हार को स्‍वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। याद दिला दें कि वॉन ने कहा था कि आईसीसी ने भारत के साथ पक्षपात किया और उन्‍होंने टीम इंडिया को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्‍तान की हार का दोषी भी करार दिया।

    वॉन ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों अफगानिस्‍तान की 9 विकेट की शिकस्‍त के बाद कहा, ''निश्चित ही यह मुकाबला गयाना में होना चाहिए था, लेकिन चूकि पूरा इवेंट भारत के हिसाब से तैयार किया गया तो अन्‍य टीमों के साथ नाइंसाफी हुई।''

    यह भी पढ़ें: 'भारत है अफगानिस्‍तान की हार का दोषी', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप के कार्यक्रम पर उठाए सवाल, पक्षपात का लगाया आरोप

    वॉन की शिकायत

    वॉन ने नियमित रूप से भारतीय टीम पर तंज कसा और ट्वीट किया, ''भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार है। अब तक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ टीम। इस पिच पर इंग्‍लैंड के लिए हमेशा ही मुश्किलें खड़ी होनी थी। भारतीय टीम धीमी पिचों पर बहुत अच्‍छा खेलती है।'' वॉन का मानना था कि अगर मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाता तो इंग्‍लैंड भारत को हरा देता।

    भज्‍जी का तगड़ा जवाब

    हरभजन सिंह ने जवाब में कहा, ''क्‍या सोचकर बोल रहे हैं कि भारत के लिए गयाना अच्‍छा स्‍थान होता? दोनों टीमें उसी स्‍थान पर खेली। इंग्‍लैंड ने टॉस जीता और उनको उसका फायदा था। मूर्खतापूर्ण बातें करना छोड़ें। इंग्‍लैंड को सभी विभागों में भारत ने पटखनी दी। तथ्‍य को स्‍वीकार करे और आगे बढ़े व अपनी बेवकूफी भरी बातें अपने साथ रखें। तर्क पर बात करें और बकवास नहीं करें।''

    भारत की दमदार जीत

    बता दें कि प्रोविडेंस स्‍टेडियम की पिच धीमी है और टॉस जीतने के बावजूद इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। भारत का अब फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के बचाव में उतरे कप्‍तान Rohit Sharma, T20 World Cup 2024 फाइनल को लेकर कर दी बड़ी भविष्‍यवाणी

    comedy show banner
    comedy show banner