Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'मैं उसे बाहर कर देता और...' कुलदीप की प्लेइंग इलेवन में बढ़ी मांग, भारतीय दिग्गज ने गंभीर को दी सलाह

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:04 PM (IST)

    पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हेड कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया कि वह नितीश की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करें। भज्जी ने लॉर्ड्स टेस्ट में नितीश की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की। भज्जी ने कहा कि नितीश की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

    Hero Image
    कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में बढ़ी मांग। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। चौथा टेस्ट मैच उसके लिए महत्वपूर्ण है। सीरीज बराबरी का भारत के पास आखिरी मौका हो सकता है। इस बड़े मैच के लिए हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हेड कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया कि वह नितीश की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करें। भज्जी ने लॉर्ड्स टेस्ट में नितीश की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की।

    कुलदीप बन सकते हैं मिस्ट्री स्पिनर

    हरभजन सिंह ने कहा, मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए। क्योंकि ये अंग्रेज जिस तरह की बेपरवाह बल्लेबाजी करते हैं, अगर ऐसा स्पिनर जो दोनों तरफ स्पिन कराता है, तो वह एक रहस्यमयी गेंदबाज बन सकता है और अहम मौकों पर विकेट ले सकता है।

    'मैं नितीश को बाहर कर देता'

    भज्जी ने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट में, ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ नई गेंद का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ओवर तो फेंके ही जाएंगे। अगर कुछ खास नहीं हो रहा है, तो कुलदीप यादव विकेट ले सकते हैं। अगर मेरी टीम होती, तो मैं नितीश को हटाकर सीधे कुलदीप को टीम में शामिल कर लेता।

    लॉर्ड्स टेस्ट के बाद हो रही आलोचना

    तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम पर कई सवालिया निशान लग गए थे। जब लक्ष्य आसान लग रहा था, तब शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। इस बीच ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा का साथ देने में नाकाम रहे। जडेजा अकेले पड़ गए और उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करनी पड़ी और वे 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया फैसला