Move to Jagran APP

IND vs NZ T20: लगातार फ्लॉप होने के बाद Gautam Gambhir के निशाने पर आए Ishan Kishan, जमकर लगाई क्लास

Gautam Gambhir On Ishan Kishan। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Mon, 30 Jan 2023 08:41 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 08:41 PM (IST)
IND vs NZ T20: लगातार फ्लॉप होने के बाद Gautam Gambhir के निशाने पर आए Ishan Kishan, जमकर लगाई क्लास
Gautam Gambhir Angry On Ishan Kishan IND vs NZ 2nd T20

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Gautam Gambhir On Ishan Kishan। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।

loksabha election banner

बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में भी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके खराब प्रदर्शन पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपन भड़ास निकलाते हुए बयान दिया है।

Gautam Gambhir ने खराब बल्लेबाजी के लिए Ishan Kishan पर निकाली भड़ास

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया। जहां, भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के सस्ते में आउट होने के बाद हर जगह उनकी तेजी से आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

''जब माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन को बॉलिंग करने आए तो आप यह साफ झलक रहा था कि वह इस स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह देखकर हैरानी हो रही है क्योंकि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और उसके बाद वह संघर्ष कर रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली थी उसके बाद उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा''

अनुभव के आधार पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईशान किशन को चेतावनी दी है कि आगे आने वाले समय में उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा खेलना पड़ सकता है। गंभीर ने कहा,

“ईशान को अभी भी स्पिन खेलने के लिए काफी मेहनत करनी है। क्योंकि, लोग पहले 6 ओवरों में उनके खिलाफ काफी स्पिन का इस्तेमाल करेंगे। क्‍योंकि, वह अभी भी तेज गेंदबाजी को बखूबी खेल लेते हैं। जितनी जल्दी वह स्पिन के खिलाफ सुधार करेगा, उसके लिए उतना ही अच्छा रहने वाला है, खासकर टी20 फॉर्मेट में।”

यह भी पढ़ें:

Rahul Dravid ने Prithvi Shaw से की भारतीय महिला टीम को बधाई देने की खास अपील, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.