Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा योग्य हैं केएल राहुल, गौतम गंभीर ने इस वजह से दिया ऐसा बयान

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:48 PM (IST)

    गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली सब उनकी तारीफ में लग गए। हम सभी रोहित शर्मा और केएल राहुल के योगदान को भूलना शुरू कर देते हैं जो लगातार लंबे समय तक टीम के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं।

    Hero Image
    भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (फोटो- एएनआई)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी और इसके बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। चर्चा तो इस बात की भी होने लगी थी कि कोहली से ही अब टी20 में ओपन करवाया जाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि कोहली हमारे लिए अच्छा विकल्प हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे इन सब बहस के बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली सब उनकी तारीफ में लग गए। हम सभी रोहित शर्मा और केएल राहुल के योगदान को भूलना शुरू कर देते हैं जो लगातार लंबे समय तक टीम के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं। फिर अचानक बहस शुरू हो जाती है को कोहली से ओपनिंग करवाई जाए। आप खुद सोचिए ये सब देखकर केएल राहुल पर क्या बीत रही होगी। बड़े टूर्नामेंट से पहले आप अपने स्टार बल्लेबाजों को दवाब से दूर रखना चाहते हैं। खासतौर पर केएल राहुल जैसे प्लेयर जिनके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा योग्यता है। हमने इसका सबूत आइपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार देखा है। 

    उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि क्या होगा अगर केएल राहुल विश्वकप में यह सोच कर जाते हैं कि यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना पाया तो मेरी जगह विराट कोहली ले लेंगे। आप ऐसी स्थिति नहीं चाहते। हमें किसी एक खिलाड़ी के बजाय इस बार सोचना चाहिए कि भारत कैसे अच्छा प्रदर्शन करे।

    गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में ये बातें कहीं और इसमें मैथ्यू हेडेन भी शामिल थे। उन्होंने कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं इसके बारे में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली बेहद टैलेंटेड हैं और सब ये जानते हैं। उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं कर सकता और वो पेसर्स को काफी अच्छा खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज भरे पड़े हैं और मध्य के ओवर्स में टीम एडम जंपा के भरोसे रहती है। मिचेल मार्श में इतनी क्षमता है कि वो विराट कोहली को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली को नंबर तीन पर ही आना चाहिए बेशक केएल राहुल की फॉर्म अच्छी हो या नहीं हो। 

    पढ़ें- भारतीय टीम यह काम नहीं कर पाई तो T20WC 2022 नहीं जीत पाएगी, रोहित शर्मा को गंभीर ने दी खुली चुनौती

    comedy show banner
    comedy show banner