भारतीय टीम यह काम नहीं कर पाई तो T20WC 2022 नहीं जीत पाएगी, रोहित शर्मा को गंभीर ने दी खुली चुनौती
India vs Austrlia भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने एक बड़ी चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर ये काम नहीं कर पाए तो खिताब नहीं जीत पाओगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी तैयारी को और पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम को इससे पहले दो टी20 सीरीज खेलनी है। भारत अभी तीन मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा और इसके बाद इतने ही मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में, 23 सितंबर को नागपुर में और 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है।
गंभीर की रोहित शर्मा को चुनौती
इन टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2022 में हिस्सा लिया था और भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को एक खुली चुनौती डे डाली है। गंभीर का कहना है कि इस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा साथ ही अगर टीम इंडिया इस सीरीज में कंगारू को नहीं हरा पाती है तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब नहीं जीत पाएगी।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता अगर वो ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराते। मैं ये पहले भी कह चुका हूं और फिर से कह रहा हूं। अगर आप 2007 टी20 वर्ल्ड कप को देखें तो हमने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को क्वार्टर फाइनल में हराया था। ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक है और अगर आप को प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको इस टीम को हराना ही होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया इस द्विपक्षीय सीरीज में डेफिंडिंग चैपिंयन की तरह से पेश आए तो भारत को भी दिखाना होगा कि वो इस वक्त दुनिया की नंबर एक टी20 टीम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।