IND vs AUS: पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा के करियर पर उठाए सवाल, Gautam Gambhir ने की बोलती बंद; कहा- आपके कप्तान...
IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 9 मार्च को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार को मुंह तोड़ जवाब दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है।
Well done to India on qualifying for the #ChampionsTrophy Final to be played on March 9 in Dubai. A great team performance against a quality opponent. pic.twitter.com/vPN56hmOj4
— Jay Shah (@JayShah) March 4, 2025
गंभीर ने दिया मुंह तोड़ जवाब
ऐसे में टीम पर आरोप लगते आए हैं कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर ने इस आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे रोहित शर्मा के करियर पर भी सवाल किया। इस पर गंभीर ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।
गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो फाइनल खेलना बाकी है। आपका कप्तान अगर ऐसा फियरलेस खेलता तो ड्रेसिंग रूम में अलग माहौल होता। आप रनों से परखते हो हम इम्पैक्ट से परखते हैं। आप नंबर और स्टेट्स देखते हैं और हम एक कोच और टीम के तौर पर नंबर्स नहीं देखते हैं।
Gautam gambhir cooked that Pakistani reporter so brutally. 😭🔥pic.twitter.com/GBZPRTa9SF
— S. (@ThodaSaSanskari) March 4, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार Champions Trophy के फाइनल में
दुबई में खेलने को लेकर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण नहीं लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, "दुबई में भारत के खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है। यह स्थल हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना दूसरों के लिए। हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है।"
उन्होंने कहा, "कैसा अनुचित लाभ? हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से अलग हैं। कुछ लोग हमेशा बात को लंबा खींचते हैं, उन्हें सुधार करने की जरूरत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।