Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा के करियर पर उठाए सवाल, Gautam Gambhir ने की बोलती बंद; कहा- आपके कप्‍तान...

    IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 9 मार्च को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्‍तानी पत्रकार को मुंह तोड़ जवाब दिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:56 PM (IST)
    Hero Image
    गौतम गंभीर ने दिया मुंह तोड़ जवाब। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    ऐसे में टीम पर आरोप लगते आए हैं कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर ने इस आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। इतना ही नहीं एक पाकिस्‍तानी पत्रकार ने उनसे रोहित शर्मा के करियर पर भी सवाल किया। इस पर गंभीर ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।

    गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो फाइनल खेलना बाकी है। आपका कप्तान अगर ऐसा फियरलेस खेलता तो ड्रेसिंग रूम में अलग माहौल होता। आप रनों से परखते हो हम इम्‍पैक्‍ट से परखते हैं। आप नंबर और स्‍टेट्स देखते हैं और हम एक कोच और टीम के तौर पर नंबर्स नहीं देखते हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार Champions Trophy के फाइनल में

    दुबई में खेलने को लेकर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण नहीं लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, "दुबई में भारत के खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है। यह स्थल हमारे लिए उतना ही न्‍यूट्रल है जितना दूसरों के लिए। हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है।"

    उन्होंने कहा, "कैसा अनुचित लाभ? हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से अलग हैं। कुछ लोग हमेशा बात को लंबा खींचते हैं, उन्‍हें सुधार करने की जरूरत है।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऐसी क्‍या बात है जो रोहित शर्मा टीम में चाहते हैं, मैच के बाद जताई दिली ख्‍वाहिश; फाइनल की प्‍लानिंग भी बताई