Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: हरभजन सिंह ने स्पिनर्स को दी खास सलाह, बताया किन चीजों को करने से बचना है

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 की आज से शुरुआत हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामक हुए हैं और अब 20 ओवर में ही करीब 300 रन बन रहे हैं तो ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को उन्हें रोकने का एक ही तरीका है कि वह विकेट के लिए जाएं।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने स्पिनर्स को कही खास बात। इमेज- भज्‍जी एक्‍स

     नितिन नागर, जागरण नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामक हुए हैं और अब 20 ओवर में ही करीब 300 रन बन रहे हैं तो ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को उन्हें रोकने का एक ही तरीका है कि वह विकेट के लिए जाएं। अगर स्पिनर्स बचने का प्रयास करेंगे तो यह काम नहीं करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने जब हरभजन सिंह ने जब पूछा कि आधुनिक टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज को बल्लेबाजों को किस तरह से रोक सकते हैं तो उन्होंने कहा (हंसते हुए) गेंदबाजों को सभी के बल्ले छुपा देने चाहिए। लेकिन अगर गंभीरता से कहूं तो स्पिनरों को स्पिनर की तरह ही गेंदबाजी करनी चाहिए। मुझे कहना नहीं चाहिए, लेकिन आईपीएल हो या टी-20 क्रिकेट, काफी सारे स्पिनर हैं, जो मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं। वह गेंद को स्पिन ही नहीं करना चाहते, वह विकेट ही नहीं लेना चाहते। अगर आप बल्लेबाजों को आउट ही नहीं करना चाहोगे तो बचने का कोई रास्ता नहीं है। टी-20 क्रिकेट में बचने का केवल एक ही रास्ता है और वो है विकेट चटकाना। आक्रामक लाइन पर गेंद करना। अगर उनमें विकेट नहीं लेने का इच्छा ही नहीं होगी तो आप फिर से 280, 300 रन बनते देखोगे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 फ्रेंचाइजियों ने खेला बड़ा दांव, सीजन से पहले बदल डाले कप्तान; 2 ने नौसिखियों पर जताया भरोसा

    हरभजन ने कहा, अगर हम बात करें तो राशिद खान, रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे सफल स्पिनर्स की तो वह इसलिए सफल हैं क्योंकि वह विकेट लेने जाते हैं। सुनील नारायण लंबे समय से आईपीएल में बहुत अच्छा कर रहे हैं। इनके खिलाफ जब आप खेलते हो तो 280, 290 रन नहीं बनते क्योंकि ये विकेट चटकाते हैं।

    उम्मीद है कि इस बार पंजाब प्लेआफ में पहुंचेगी

    हरभजन ने कहा कि इस बार मैं दुआ कर रहा हूं कि पंजाब किंग्स प्लेआप में पहुंचे। उन्होंने कहा, इस बार टीम काफी अच्छी बनी है। टीम में काफी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और रिकी पोंटिंग व श्रेयस अय्यर की जोड़ी पहले दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा चुकी है और इस बार ये जोड़ी पंजाब में साथ है। उम्मीद है कि इस बार पंजाब प्लेऑफ में पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: कोलकाता की बारिश ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्‍टम देगा राहत