पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के पास होगी बढ़त
भारत के पूर्व कप्तान ने कीवी टीम को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा पहुंचने की बात कही। न्यूजीलैंड के पास बढ़त रहेगी वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस एक चीज का उनको बड़ा फायदा होगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर सबकी नजर है। 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों देशों के बीच यह मेगा फाइनल खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब आइसीसी ने टेस्ट के वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन किया है। भारत के पूर्व कप्तान दिलिप वेंगसरकर ने इस मैच में किसको फायदा मिलेगा इसके बारे में बताया।
भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता ने कीवी टीम को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा पहुंचने की बात कही। उन्होंने कहा, "बिल्कुल, न्यूजीलैंड की टीम के पास बढ़त रहेगी वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस एक चीज का उनको बड़ा फायदा होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद कितनी जल्दी परिस्थिति से तालमेल बिठाती है यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।"
IPL 2021 की शुरुआत की तारीख आई सामने, शनिवार या रविवार को नहीं इस दिन हो सकता है आगाज
उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ बढ़त के साथ क्यों उतरेगी इसके बारे में उनका कहना था, "न्यूजीलैंड की टीम के पास पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होगा और इसके बाद वह तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। यह उनका लगातार मैच होगा इंग्लैंड में जो भारत के खिलाफ खेलेंगे। वहीं बात करें कोहली एंड कंपनी की तो यह उनके लिए पहला ही मुकाबला होगा।"
इसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था कि इंग्लैंड में पहले से खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा मिलेगा। इस मेगा फाइनल से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने से उनका अच्छा वार्म अप होगा और उनको परिस्थिति का अच्छे से पता चल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।