अक्षर पटेल ने कहा, हम दुनिया की किसी भी टीम के हरा सकते हैं, बताई सबसे अहम वजह
आइसीसी द्वारा आयोजन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर अक्षर पटेल ने बताया कि भारतीय टीम किसी को भी हरा सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम को दो दिन में इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर रवाना होना है। आइसीसी द्वारा आयोजन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर अक्षर पटेल ने बताया कि भारतीय टीम किसी को भी हरा सकती है।
एक न्यूज चैनल से उन्होंने कहा, "जब आप भारत में खेलते हैं तो फिर स्पिनर बेहद ही आक्रामक भूमिका निभाते हैं। जब आप विदेशी दौरा करते हैं जैसे कि इंग्लैंड, या ऑस्ट्रेलिया देशों में जहां स्पिनर को उतनी मदद नहीं मिलती, ऐसे में टीम के साथ क्वालिटी स्पिनर का होना काफी फायदा देता है। यह स्पिनर ऐसे वक्त में आपको गेंदबाजी कर सकते हैं जब तेज गेंदबाजों को आराम की जरूरत होती है। वो सभी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने नहीं देते।"
WTC Final : न्यूजीलैंड को हल्के में लेने का भूल नहीं करेगी टीम इंडिया, अगरकर ने बताया कारण
भारतीय टीम को इंग्लैंड में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है और फिर मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेगी। अक्षर ने यहां गेंदबाजी करने पर कहा, "इंग्लैंड में मौसम तेज गेदबाजों के अनुकूल होती है और एक स्पिनर के तौर पर आपको अपनी भूमिका समझना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि ऐसी स्थिति में किस तरह से गेंदबाजी करनी है।"
"अब तो हमारी टीम के स्पिनर और नीचले क्रम के खिलाड़ी भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आपकी टीम के बल्लेबाजी क्रम में इंग्लैंड की पिचों पर 8 और 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं तो फिर किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मुझे लगता है कि यह टीम की सबसे बड़ी बात है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।