WTC Final : न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी टीम इंडिया, अगरकर ने बताया कारण
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड को कमजोर आंकने की भूल नहीं करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला होगा।
मुंबई, एएनआइ। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड को कमजोर आंकने की भूल नहीं करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 2 जून से लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी।
दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, ' मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड को टीम इंडिया कमजोर आंकने की गलती करेगी। मेरा मानना है कि कीवी टीम पर से अंडरडॉग का टैग हट चुका है। आप कोई भी आइसीसी टूर्नामेंट देख लिजिए। चलिए यह टेस्ट चैंपियनशइप पहली बार हो रही है। चाहें वह टी 20 वर्ल्ड कप हो,चैंपियंस ट्रॉफी हो या वर्ल्ड कप वो हर आइसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह फाइनल तक नहीं पहुंचते तो कम से कम सेमीफाइनल या क्वार्टरफाइनल में जगह जरूर बनाते हैं। यह उनकी निरंतरता को बताता है। फिर आप उन्हें अंडरडॉग नहीं कह सकते। तो मुझे नहीं लगता टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेगी।'
इंग्लैंड में भी न्यूजीलैंड जैसी ही परिस्थितियां होंगी
अगरकर ने आगे कहा, 'जब पिछली बार भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, तो उन्होंने भारत को बुरी तरह से हराया और इंग्लैंड में भी न्यूजीलैंड जैसी ही परिस्थितियां होंगी। इसलिए भारत को इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।'
तीन जून को इंग्लैंड पहुंचेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटाइन में है। वह तीन जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। इसके बाद वहां भी कुछ दिन क्वारंटाइन में रहेगी। टीम के लिए यह दौरा काफी बड़ा होने वाला है, क्योंकि उसे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है। यह सीरीज अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले से इंग्लैंड में मौजूद है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उसे वहां मेजबान टीम से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।